आउटडेटेड हो जाएंगे ICE वाहन
स्कोडा ऑटो के सीईओ थॉमस शेफर ने कहा, "भारत में हमेशा ICE वाहनों के लिए ही गुजाइंश नहीं हो सकती है, इसलिए समय के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंवेस्टमेंट की जरूरत है, खास तौर से किफायती ईवी के लिए, स्कोडा भारत में कब तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी, इसकी कोई समयसीमा उन्होंने नहीं बताई है।