Audi
जर्मनी कार मेकर ऑडी (Audi) ने भी जनवरी 2022 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरीका ऐलान किया है। इस कंपनी ने भी दाम बढ़ाने की मुख्य वजह कच्चे माल की लागत और operational कॉस्ट में बढ़ोतरी होना बताया है। ऑडी कंपनी वर्तमान में A6, A8 L, Q2, Q5, A4,Q8, S5 Sportback, RS 5 Sportback, RS 7, RS Q8, e-tron 50, e-tron 55, e-tron Sportback 55, e- ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसे मॉडल भारत में बेचती है।