Maruti ने दिया Holi offer 2022, परफॉरमेंस में जबरदस्त ऊपर से 50 हजार तक की छूट, देखें डिटेल

ऑटो डेस्क, Maruti Holi offer March 2022 : मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को होली ऑफर दिया है। मारुति सुजुकी अपनी कई कारों पर  50 हजार तक की छूट दे रही है, इसमें ग्राहकों को नगद छूट, एक्‍सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्‍काउंट्स दिए जाएंगे। कंपनी ने ये डिस्काउंट एरिना आउटलेट (Arena Outlet ) के जरिए सेल किए जाने वाले मॉडल पर दिया है। इसमें सेलेरियो, एस-प्रेसो वैगन-आर, स्विफ्ट, ब्रेज़ा और ऑल्टो (Celerio, S-Presso Wagon R, Swift, Brezza and Alto) शामिल है। कंपनी ने मारुति इर्टिगा और इसके सीएनजी मॉडल लाइनअप पर भी कोई छूट ऑफर नहीं की है। वहीं मारुति ने नेक्सा कारों - इग्निस, एस-क्रॉस, सियाज (Ignis, S-Cross, Ciaz) के साथ भी छूट की पेशकश की जा रही है। देखें ऑफर...

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2022 12:17 PM IST
17
Maruti ने दिया Holi offer 2022, परफॉरमेंस में जबरदस्त ऊपर से 50 हजार तक की छूट, देखें डिटेल

मारुति ऑल्टो डीटीएस (Maruti Alto) पर कंपनी  5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही  है। इसके अन्य ट्रिम्स पर 10,000 रुपये का नकद लाभ, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी गई है।
 

27

Maruti Celerio (Manual Variant) पर 23,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 10,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। इस कार पर में 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 कॉर्पोरेट छूट दी गई है। 

37

Manual Variants of S-Presso
कंपनी एस-प्रेसो के मैनुअल वेरिएंट (Manual Variants of S-Presso) पर भी होली डिस्काउंट ऑफर किया गया है। इसमें  ग्राहकों को 15,000 रुपये नकद, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। 

47

WagonR Manual Variants डिस्काउंट मार्च 2022
वैगनआर मैनुअल वेरिएंट  (WagonR Manual Variants) पर भी कंपनी ने जबरदस्त ऑफर दिया है। 
इस पर 1 लीटर इंजन वाले वेरिएंट पर  25,000 तक का कैश डिस्काउंट, वहीं 1.2 पेट्रोल इंजन पर 20,000 की नगद छूट दी जा रही है।  एक्सचेंज बोनस 10,000 दिया जा रहा है। वहीं कॉर्पोरेट डिस्काउंट 4,000 दिया जा रहा है। 

57

Swift LXi, VXi,ZXi वेरिएंट पर भी बंपर डिस्काउंट 
Swift  के LXi वेरिएंट पर नगद छूट 10,000 VXi और ZXi पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। एक्सचेंज बोनस - 10,000, कॉर्पोरेट डिस्काउंट - 3,000 दिया जा रहा है।  
 

67

मारुति डिजायर ( Maruti Dzire) पर मार्च डिस्काउंट 2022 ऑफर किया गया है। कैश डिस्काउंट - 10,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस - 10,000, कॉर्पोरेट डिस्काउंट - 3,000 छूट ऑफर की गई है। 

77

Brezza, Ciaz, S-Cross, Ignis पर भी बंपर डिस्काउंट
मापूति ने अपनी Brezza, Ciaz, S-Cross, Ignis पर कैश डिस्काउंट - 5,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस - 10,000 और कॉर्पोरेट डिस्काउंट - 3,000 ता ऑफर दिया है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos