434 किमी की रेंज
नया पेश किया गया C40 रिचार्ज एक फ्रंट-माउंटेड पावर यूनिट के साथ आता है। C40 रिचार्ज 69 kWh बैटरी पैक और एक बार चार्ज करने पर 434 किमी तक की रेंज देता है। वॉल्वो का कहना है कि फास्ट चार्जिंग सिस्टम के जरिए बैटरी करीब 32 मिनट में 10 से 80 फीसदी की क्षमता से चार्ज हो सकती है।