ग्राहकों को बेहद पसंद है जिप्सी स्टाइल की जिमनी
शशांक ने कहा कि यह एसयूवी साइज में छोटी है, लेकिन कस्टमर इसे पसंद कर रहा है। उन्होंने कहा, SUV market में हमारी हिस्सेदारी करीब 13-14 फीसदी है। एसयूवी सेगमेंट के शुरुआती वाहनों की कैटेगिरी में, नई वाहनों की एंट्री के बावजूद विटारा ब्रेजा ने सबेस ज्यादा सेल का रिकॉर्ड बनाया है।