Nissan ने दिया एक लाख की छूट का ऑफर
Nissan ने भी अपनी एसयूवी Kicks पर एक जोरदार ऑफर दिया है। इस एसयूवी पर कंपनी ने 1 लाख रुपये तक की छूट ऑफर की है। इसमें कैश डिस्काउंट से लेकर, एक्सचेंज बेनिफिट और कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है। ऑफर लाभ 31 दिसंबर 2021 या स्टॉक रहने तक उठाया जा सकता है।