ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में Hyundai जल्द ही अपनी नई SUV Ioniq 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई की Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 481 किलोमीटर की रेंज देती है। इसे अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण संस्था (EPA) ने सर्टिफाइड किया है। EPA ने दावा किया है कि Ioniq 5 की एक बार चार्ज करने पर करीब 481किमी की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इस फ्लैगशिप एसयूवी के ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन में 411 किमी की रेंज मिलती है। भारत के चेन्नई में इस Hyundai EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जिस तेजी से इसकी टेस्टिंग की जा रही है, यह इलेक्ट्रिक SUV देश में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है। देखें इसके बेमिसाल फीचर्स और जबरदस्त लुक...