Datsun Go & Go+
Datsun Go and Go+ निसान ने बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है। कंपनी इस कार की सेल Datsun Badge के साथ करती है। इस बैज की सभी कारों के मॉडल की खरीद पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट में 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 20,000 रुपये तक का डीलर-स्पेसिफिक ऑफर दिया गया है।