ऑटो न्यूज. Here are 5 affordable Electric Cars in India: बुधवार को मुंबई बेस्ड नई ऑटोमोबाइल कंपनी PMV ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार EaS-E लॉन्च की है। इस कार की कीमत मात्र 4.79 लाख रुपए है और यह देश की सबसे सस्ती कार होने के साथ-साथ देश की सबसे छोटी कार भी है। गौरतलब है कि इन दिनों पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के चलते देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेज से बढ़ गई है। ऐसे में कई बड़ी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें बनाना शुरू कर दिया है। देश में महिंद्रा, मारुति सुजुकी और टाटा जैसी कई बड़ी कंपनियां भी इस रेस में शामिल हैं। इसी बीच PMV ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके सभी कंपनियों को जबदस्त चैलेंज दे दिया है और मजेदार बात यह है कि लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने 6 हजार कारों की बुकिंग कर ली थी। बहरहाल, इस खबर में हम आपको EaS-E के अलावा भी देश में मौजूद कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।