Round up 2021: Tata Motors ईवी के लिए नई कंपनी, Air India की वापसी, स्क्रेप यूनिट, सेमीकंडक्टर में निवेश,देखें

ऑटो डेस्क, Tata Motors took many big decisions in the year 2021 : ऑटो सेक्टर में साल 2021 में टाटा ने कमाल कर दिया है। सबसे बड़ी उपलब्धि की बात करें तो टाटा ने एयर इंडिया का स्वामित्व वापस हासिल कर लिया है।  Tata Motors ने इस साल कैब सर्विस को इलेक्ट्रिक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टाटा ने ही इलेक्ट्रिक कार Nexon EV इस साल पेश की है जो हाई डिमांड में रही। Tata Group सेमीकंडक्टर असेंबल करने और टेस्टिंग यूनिट शुरू करने की दिशा में प्लान कर चुकी है। टाटा मोटर्स ने अपने एक साझेदार के साथ मिलकर गुजरात और महाराष्ट्र में स्क्रैपिंग सेंटर के बिजनेस में भारी निवेश करने की योजना बनाई है। देखें कोरोना महामारी के बावजूद टाटा ने कैसे इस साल 2021 को माइल स्टोन ईयर बना दिया...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 11:40 AM IST / Updated: Dec 26 2021, 05:16 PM IST
18
Round up 2021: Tata Motors ईवी के लिए नई कंपनी, Air India की वापसी, स्क्रेप यूनिट, सेमीकंडक्टर में निवेश,देखें

Air India की हुई वापसी
साल 2021 टाटा के लिए बहुत शानदार रहा। टाटा की गाड़ियों ने इस साल बंपर सेल की है। वहीं टाटा के लिए सबसे खुशी की बात ये रही उसने अपनी शुरु की हुई एयर इंडिया का स्वामित्तव वापस पा लिया है। कर्ज से जूझ रही एयर इंडिया को पुराने मालिक का साथ मिल गया है। सरकार ने एअर इंडिया के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाले टाटा ग्रुप को इस कंपनी की कमान सौंपने का ऐलान किया था।  इसके लिए टाटा समूह ने 18 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। एयर इंडिया को फिर से हासिल करने के बाद रतन टाटा (Ratan Tata) ने ट्वीट कर एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। उन्होंने ट्वीट किया है... फिर से स्वागत, एयर इंडिया।

28

BluSmart के साथ किया एग्रीमेंट 
देश की सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों को लगातार प्रमोट कर रही हैं। इससे निश्चित तौर पर प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है।  वहीं Tata Motors ने कैब सर्विस को इलेक्ट्रिक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। टाटा मोटर्स दिल्ली एनसीआर में अपनी इलेक्ट्रिक कार को टैक्सी  सर्विस देने के लिए तैयार किया है।  Xpres-T EV इलेक्ट्रिक कार पेश दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के साथ ही दिल्ली का प्रदूषण खत्म करने की दिशा में भी उपयोगी साबित होगी।  Tata Motors ने दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस देने वाली प्रमुख कंपनी BluSmart के साथ एग्रीमेंट किया है।  इस एंग्रीमेंट के तहत Tata Motors BluSmart को 3,500 Xpres-T EV की सप्लाई करेगी। बता दें कि  BluSmart ने Reliance Industries के साथ मिलकर Delhi-NCR में बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने का भी एग्रीमेंट किया है।  

38

टाटा ने देश में 1,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन किए शुरु
देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए टाटा लगाातर प्रयासरत है। इसके लिए उसने Tata UniEVerse प्रोग्राम भी शुरू किया गया है। इसमें टाटा ग्रुप की ही कई कंपनियां अपने-अपने स्तर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए काम कर रही है। बता दें कि  Tata Power ने भारत में 1,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी शुरू किए हैं। 

48

Tata Passenger Electric Mobility Limited सब्सिडियरी की शुरुआत
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने इस साल  700 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ एक नई सहायक कंपनी (सब्सिडियरी) Tata Passenger Electric Mobility Limited (TPEML) को आरंभ की है, ये कंपनी केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाएगी। कंपनी द्वारा एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सब्सिडियरी की शुरुआत से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में Tata Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में पूरा फोकस करने जा रही है। कंपनी के बेड़े में पहले से Tata Nexon EV और Tata Tigor EV मौजूद हैं।

58

सेमीकंडक्टर बिजनेस में एंट्री 
टाटा समूह सेमीकंडक्टर बिजनेस में एंट्री करने की इच्छा जता चुका है। इस साल कंपनी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक  ओएसएटी प्लांट में फाउंड्री निर्मित सिलिकॉन वेफर्स के assembly and testing से उन्हें तैयार करके सेमीकंडक्टर चिप्स में बदला जाएगा। Tata Group सेमीकंडक्टर असेंबल करने और टेस्टिंग यूनिट शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

68

300 मिलियन डॉलर का करेगी निवेश
कंपनी सेमीकंडक्टर टिप बिजनेस में बड़ा इंवेस्टमेंट करने जा रही है। इसके लिए तकरीबन 300 मिलियन डॉलर (22,515,900,000.00 रुपए) तक भारी निवेश करने का मन बना चुकी है। इस प्रोजेक्ट को लेकर टाटा कंपनी तीन राज्यों से इसके लिए चर्चा कर रही है। नेक्सट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में टाटा ग्रुप का यह महत्वपूर्ण कदम है। सूत्रों के मुताबिक टाटा इसके लिए तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना सरकार ( Government of Tamil Nadu, Karnataka and Telangana ) से चर्चा कर रहा है । 

78

Nexon EV की है जबरदस्त डिमांड
टाटा लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की दिशा में पॉजिटिव कार्य कर रही है। टाटा ने ही इलेक्ट्रिक कार Nexon EV बनाई है जिसकी सबसे ज्यादा सेलिंग हो रही है। भारत में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब लोग जीरो एमिशन व्हीकल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। दिल्ली सरकार को इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर ग्राहकों को सब्सिडी भी दे रही है। वहीं टाटा ने बहुत जल्द इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराके देशवासियों का शानदार साधन उपलब्ध कराया । Tata punch कार को सेफ्टी के मामले में फाइव स्टार रेटिंग मिली है, वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 4 रेटिंग दी गई है।

88

टेस्ला के साथ नहीं कर रही एग्रीमेंट
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) के साथ पार्टनरशिप की चर्चा के सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Motors Electric Mobility) के एक ट्वीट के बाद यह चर्चा जोर पकड़ चुकी थी कि दोनों कंपनियों में साझेदारी हो सकती है। दरअसल, टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडियरी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें एक हिंदी फिल्म के पॉपुलर गाने 'तेरे मेरे प्यार के चर्चे...' की लाइनें लिखी गई थीं। इसी के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि टाटा मोटर्स और टेस्ला के बीच साझेदारी हो सकती है। बता दें कि टेस्ला भारत में अपनी कारों का प्रोडक्शन शुरू करने के लिए 5 राज्यों की सरकारों से बातचीत चला रही है। हालांकि, बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। इसके बाद टाटा मोटर्स ने एक अलग पोस्ट में लिखा कि उसने अपने स्ट्रैटेजिक पार्टनर को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।
ये भी पढ़ें-
SUZUKI ACCESS-125 का ये रुप देखकर हो जाएंगे फिदा, देखें इस स्कूटर के शानदार फीचर्स
Japan ने बनाई सड़क और रेल ट्रैक पर दौड़ने वाली बस, इस टेक्नालॉजी पर नहीं होगा भरोसा
Skoda ने बताई नई सेडान Slavia की लॉन्चिंग डेट, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Mahindra की इस दमदार एसयूवी पर अभी भी मिल रही भारी छूट, 31 दिसंबर तक है ऑफर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos