Russia ukraine war : अब रूस में नहीं बिकेंगे ये कार और दूसरे वाहन, ऑटो कंपनियों ने समेटना शुरू किया कारोबार

ऑटो डेस्क। यूक्रेन के खारकीव में रूस के हमलों  के बीच भारतीय छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि बिगड़ते हालातों को देखते हुए हुए तत्काल उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए जितनी जल्दी हो सके खारकीव छोड़ देना चाहिए। वहीं ब्रॉडकास्टर एनएचके (broadcaster NHK) की एक रिपोर्ट के मुताबिक होंडा ने ऐलान किया है कि वह रूस को अपनी कारों और मोटरसाइकिलों के इम्पोर्ट को रोक देगी। होंडा उन टॉप कंपनियों की लिस्ट में  शामिल हो गई है जिसने इस तरह का ऐलान किया है। देखें अब तक कितनी कंपनियों ने रूस से अपने कारोबार को सस्पेंड किया है...

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 3:13 PM IST / Updated: Mar 02 2022, 08:47 PM IST
16
Russia ukraine war : अब रूस में नहीं बिकेंगे ये कार और दूसरे वाहन, ऑटो कंपनियों ने समेटना शुरू किया कारोबार

 होंडा के अलावा फोर्ड, वोल्वो, जनरल मोटर्स, हार्ले-डेविडसन और डेमलर ट्रक (Ford, Volvo, General Motors, Harley-Davidson and Daimler Truck) सहित अन्य वाहन निर्माताओं ने भी यूक्रेन पर आक्रमण के बाद देश में अपने कारोबार को सस्पेंड करने का ऐलान किया है।

26

प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने संघर्ष के कारण रूस को अपनी बाइक शिपमेंट को सस्पेंड कर दिया। वहीं फॉक्सवैगन भी इन कंपनियों में शामिल हो गई है।

36

फोर्ड ने भी बुधवार को ऐलान किया है कि वह रूस में अपने perations को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देगी और ग्लोबल गिविंग यूक्रेन रिलीफ फंड (Global Giving Ukraine Relief Fund) को समर्थन देने के लिए कार्रवाई करेगी।

46

फोर्ड के सीईओ जिम फ़ार्ले ने कंपनी के बयान को ट्विटर जारी करते हुए कहा कि “स्थिति ने हमें रूस में अपने ऑपरेशन का फिर से एग्जामिन करने के लिए मजबूर किया है। युद्ध को देखते हुए , हमने आज अपने JV partners को कहा है कि हम रूस में अपने कारोबार को तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक सस्पेंड कर रहे हैं।"

56

जनरल मोटर्स (General Motors) और वोल्वो (Volvo) जैसी ऑटो कंपनियां रूस में अपने संचालन के temporary suspension की घोषणा करने वाली पहली वाहन निर्माता थीं। एक बयान में, जनरल मोटर्स ने कहा कि मौजूदा हालातों  में जानमाल का नुकसान एक त्रासदी है और यह क्षेत्रों के लोगों के बारे में गहराई से चिंतित है।  GM रूस में लगभग 3,000 वाहन बेचती है।

66

वहीं वॉल्वो ने भी इसी तरह का एक बयान जारी किया है, जिसमें इसके सस्पेंशन मूव का श्रेय दिया गया है। एबी वोल्वो ने भी देश में अपने ट्रकों के प्रोडक्शन को सस्पेंड कर दिया है। वोल्वो यहां लगभग 9,000 वाहन बेचती है । 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos