ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। वोक्सवैगन, रेनॉल्ट और टायर निर्माता नोकियन टायर्स (Volkswagen, Renault and tyre maker Nokian Tyres) सहित कई वाहन निर्माताओं ने यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से अपनी प्रोडक्शन यूनिट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। वहीं कुछ कंपनियां अपनी यूनिट को ट्रांसफर करने की रणनीति तैयार कर ली है। इस बीच अमेरिका ने रूस के खिलाफ export restrictions का ऐलान किया है। युद्ध की वजह से सेमीकंडक्टर सहित कच्चे माल के वैश्विक निर्यात में बाधा पहुंची है। वहीं ये स्थितियां लंबे समय तक बनी रह सकती हैं, यही वजह है कि कंपनियां अपनी यूनिट को यहां से हटाने के लिए मजबूर हो रही हैं। देखें यूक्रेन की स्थितियां...