Mahindra XUV700 ने पेश किए 4 वेरिएंट
Mahindra XUV700 के चार वेरिएंट- MX, AX3, AX5 और AX7 मॉडल बाजार में उतारे गए हैं। इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, इस कार में 5 और 7 सीट का ऑप्शन मौजूद है। SUV के AX7 ट्रिम पर 1.8 लाख रुपये की एडिशनल कास्ट के साथ लग्जरी पैक भी शामिल हैं, वहीं AX7 डीजल ऑटोमैटिक पर AWD की एडिशनल कास्ट 1.3 लाख रुपये होगी। इस सेगमेंट में इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से होगा।