ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने व्हील रिम के गलत आकार ( incorrect making of wheel rim size) को दुरुस्त करने के लिए मारुति ईको वैन ( Maruti Eeco van) की लगभग 20,000 यूनिट्स को वापस बुलाने के आदेश जारी किए हैं। एक नियामक फाइलिंग में (regulatory filing) में मारुति सुजुकी ने कहा कि यह नियमित निरीक्षण ( routine inspection) के दौरान पाया गया कि कंपनी की इकॉनामिक वैन की कुछ यूनिट्स में बड़ी खामी पाई गई है। देखें कैसे करें कंपनी से कॉन्टेक्ट...