Citroen C3 की आ गई लॉन्चिंग डेट, इसके लुक पर भी हो जाएंगे फिदा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

ऑटो डेस्क। फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन जल्द ही अपनी दूसरी कार सिट्रोएन सी3 भारत में लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग सिट्रोएन सी3 को जून 2022 में बाजार में पेश कर दिया जाएगा। कंपनी ने बीते साल सिट्रोएन सी3 लॉन्च करने के ऐलान के साथ इसके लुक और फीचर्स के संबंध में खुलासा किया था। वहीं कंपनी जून महीने  में इस माइक्रो एसयूवी की कीमत सहित अन्य अपडेट शेयर करेगी। Citroen C3 लग्जीरियस होने के साथ स्पोर्टी लुक के साथ आएगी। देखें हैचबैक सेगमेंट में इसका  मुकाबला कौन सी कारों से होगा....
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 2:42 PM IST / Updated: Feb 25 2022, 08:24 PM IST
16
Citroen C3 की आ गई लॉन्चिंग डेट, इसके लुक पर भी हो जाएंगे फिदा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Citroen C3 में शानदार ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग देखने को मिलती है। ये सिट्रोएन कार SUV का लुक देती है। इसका डिजाइन एलीमेंट कंपनी की SUV कार सी5 एयरक्रॉस  जैसा है। फर्स्ट लुक में ये  कार सी5 एयरक्रॉस जैसी ही दिखती है, इसका सामने का पोर्शन बेहद आकर्षक और स्पोर्टी लुक देता है। सामने से देखने पर ये कार किसी भी एसयूवी जैसी लगती है। इसकी हाइट और एडीशनल अटैचमेंट से इसका साइड ऊंची हैचबैक जैसा दिखाई देता है।

26

इंजन और संभावित कीमत
सिट्रोएन सी3 में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, यह 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी। कंपनी इस लग्जरी कार के साथ तकरीबन 80 एक्सेसरीज भी पेश करेगी। Citroen C3 की अमुमानित कीमत 6 से 10 लाख रुपये हो सकती है। 

36

केबिन में मिलेगा ज्यादा स्पेस
 Citroen C3 कई सारी गाड़ियों को अकेले टक्कर देने में सक्षम है। इस गाड़ी का डायमेंशन डिफरेंट है। ये सब-4 मीटर कार है, इसकी लेंथ करीब 3998mm है, इसका व्हीलबेस 2540mm का है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का दिया गया है। इस वजह से इस कार में कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा गाड़ी में दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा स्पेस होगा। ऐसा दावा किया गया है Citroen C3 किसी भी हैचबैक से अधिक स्पेस होगा। 

46

जबरदस्त लुक
इसका लुक स्पोर्टी होने के साथ ही लग्जीरियस भी है। ये कार अपने सेगमेंट में स्विफ्ट, पंच और हुंडई ग्रेंड आई10 निओस से लेकर प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट और रेनॉ काइगर के मुकाबले में कहीं बेहतर च्वाइस बन सकती है। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो Citroen C3 का डायमेंशन इस मीडियम गाड़ियों की रेंज में अलग खड़ा करती है।  

56

किसी भी एंगिल से है परफेक्ट
 
इसके फ्रंट में सिट्रोएन का क्लासिक ग्रिल दिया गया है। लग्जीरियस कारों की तर्ज पर इसके सेंटर में इस कार का लोगो दिया गया है जो इसे और रिच बनाता है। Citroen C3 का फ्रंट लुक तो दमदार है ही, वहीं इसका साइड लुक भी बेहद आकर्षक है। साइड लुक में इसकी फुल लेंथ दिखाई देती है। इसकी लेंथ करीब 3998mm है। इसकी लंबाई इसे अपने सेंगमेंट की दूसरी गाड़ियों से इसे अलग करती है।  
 

66

Citroen C3 का लुक स्पोर्टी होने के साथ ही लग्जीरियस भी है। ये कार अपने सेगमेंट में स्विफ्ट, पंच और हुंडई ग्रेंड आई10 निओस से लेकर प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट और रेनॉ काइगर के मुकाबले में कहीं बेहतर च्वाइस बन सकती है। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो Citroen C3 का डायमेंशन इस मीडियम गाड़ियों की रेंज में अलग खड़ा करती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos