केबिन में मिलेगा ज्यादा स्पेस
Citroen C3 कई सारी गाड़ियों को अकेले टक्कर देने में सक्षम है। इस गाड़ी का डायमेंशन डिफरेंट है। ये सब-4 मीटर कार है, इसकी लेंथ करीब 3998mm है, इसका व्हीलबेस 2540mm का है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का दिया गया है। इस वजह से इस कार में कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा गाड़ी में दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा स्पेस होगा। ऐसा दावा किया गया है Citroen C3 किसी भी हैचबैक से अधिक स्पेस होगा।