Praga Bohema: 700bhp की जबरदस्त पावर के दम पर 300 किमी/घंटे की टॉप स्पीड देती है यह सुपर कार

ऑटो न्यूज. Praga Bohema Features, Price and Details: चेक रिपब्लिक बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्रागा अपने सुपर लग्जीरियस ऑटोमोबाइल, कार्ट्स और प्लेन्स प्रोड्यूस करने के लिए जानी जाती है। अब इस कंपनी ने हाल ही में अपनी एक नई कार बोहेमा (Bohema) रिवील की है। 1.1 मिलियन यूरो यानि की लगभग 11 करोड़ रुपए कीमत वाली इस कार की मात्र 89 यूनिट्स ही बनाई गई हैं। फिलहाल कंपनी इसे यूके, यूरोप और मिडिल ईस्ट के लिए डेवलप कर रही है। 2023 की पहली छमाही तक इसका फाइनल प्रोडक्ट लॉन्च हो जाएगा। डिजाइन से लेकर इंजन तक अपने कई जबरदस्त फीचर्स के दम पर यह कार आपको अपना दीवाना बना देगी। इस खबर में हम आपको देने जा रहे हैं इस सुपर कार की डिटेल्स...

Akash Khare | Published : Nov 25, 2022 11:03 AM / Updated: Nov 25 2022, 11:04 AM IST
15
Praga Bohema: 700bhp की जबरदस्त पावर के दम पर 300 किमी/घंटे की टॉप स्पीड देती है यह सुपर कार

कार्बन फाइबर से बना है कार का फ्रेम
डिजाइनिंग की बात करें तो इस कार का फ्रेम कार्बन फाइबर से बना हुआ है। इस कार पर कोई अनावश्यक इलेक्ट्रॉनिक्स या अतिरिक्त वजन नहीं दिया गया है। टीम के लिए प्रायोरिटी थी कि इसको लाइट वेट रखा जाए, aerodynamics का ख्याल रखा जाए और ड्राइवर को हाईवे और रोड पर गजब का track experience मिले। बाहरी पैनल्स के नीचे एक कार्बन-फाइबर मोनोकोक दिया गया है और इसके साथ ही रियर विंग में लॉन्ग टेल बॉडी दी गई है।

25

कंपनी ने अभी बनाई हैं मात्र 89 यूनिट्स
कंपनी ने इसे ट्विन-टर्बो V6 इंजन जैसे फीचर्स दिए हैं। यह कार बहुत हद तक F1 और IndyCar स्टार रोमेन ग्रोसजेन कारों से प्रभावित है । कंपनी ने अभी इसकी केवल 89 यूनिट्स ही बनाने का फैसला किया है।

35

700bhp की जबरदस्त पावर जनरेट करता है इंजन
इंजन पावर की बात करें तो इस कार को 3.8-लीटर का ट्विन-टर्बो V6 इंजन सपोर्ट मिलता है, जो लीचफील्ड इंजीनियरिंग के साथ आता है। यह 700bhp की जबरदस्त पावर और 725Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

45

Wind tunnel testings में हासिल है महारत
प्रागा की बोहेमा के पीछे इंजीनियरों और डिजाइनरों की मास्टरमाइंड टीम है। उन्होंने F1 रेसिंग टीम के साथ Wind tunnel testings में महारत हासिल की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस हाइपरकार का 900 किलोग्राम से अधिक डाउनफोर्स 250 किमी/घंटा पर और 300 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर भी कंसिस्टेंट रहे।

55

गजब की है टॉप स्पीड
कार की टॉप स्पीड 186 मील प्रति घंटा (300 किलोमीटर प्रति घंटा) से अधिक है। वहीं, हाइपरकार का वजन बिना ईंधन के 2,165 पाउंड (982 किलोग्राम) होना चाहिए। इस लिहाज से देखा जाए तो यह कार बेहद पावरफुल होने के बाद भी काफी लाइटवेट है।

और पढ़ें...

Tata की हो सकती है Bisleri, 59 साल पुरानी कंपनी बेचने के पीछे है यह बड़ी वजह

वर्ल्ड कप के दौरान 20,000 ट्वीट्स प्रति सेकंड पहुंचा Twitter Traffic, मस्क ने स्टाफ को दिया इस सफलता का श्रेय

Samsung Black Friday Sale: हाथ से न जाने दें यह ऑफर, फोन से लेकर फ्रिज तक कंपनी के हर प्रोड्क्ट पर मिलेगी छूट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos