कीमत
मौजूदा मारुति बलेनो की कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 9.45 लाख तक जाती है। मारुति बलेनो कुल 9 वेरिएंट्स में उपलब्ध है - बलेनो का बेस मॉडल सिग्मा है और टॉप वेरिएंट मारुति बलेनो अल्फा सीवीटी की प्राइस ₹ 9.45 लाख है। मारुति बलेनो का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़, हुडई एलीट आई20, होंडा जैज़, टोयोटा ग्लैंजा, और फॉक्सवेगन पोलो से है। वहीं, इसके पेट्रोल-हाइब्रिड वेरिएंट का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है।( फाइल फोटो)