Toyota Hilux pick-up कुछ घंटों में कर दिया जाएगा लॉन्च, लुक और खूबियों में देगा Fortuner को टक्कर

ऑटो डेस्क, Toyota Hilux to launch in India 20 Jan 2022 : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) गुरुवार यानि 20 जनवरी को भारतीय बाजार में नए हिल्क्स पिक-अप ट्रक को लॉन्च करने लिए पूरी तरह तैयार है। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया जाने वाला लाइफस्टाइल पिक-अप सेगमेंट में पहला मॉडल होगा। वैश्विक बाजारों (global markets) में उतारा गया नवीनतम टोयोटा हिलक्स में कई खूबियां देखी गई हैं।  भारत में लोकप्रिय फॉर्च्यूनर एसयूवी प्लेटफॉर्म पर नए टोयोटा हिलक्स को पेश किया जा रहा है। नए पिक-अप ट्रक में फेसलिफ़्टेड फॉर्च्यूनर एसयूवी के ज्यादातर फीचर्स शामिल किए जाएंगे। देखें इसमें क्या होगा खास...

 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2022 11:37 AM IST
17
Toyota Hilux pick-up कुछ घंटों में कर दिया जाएगा लॉन्च, लुक और खूबियों में देगा Fortuner को टक्कर

भारत में लोकप्रिय फॉर्च्यूनर एसयूवी प्लेटफॉर्म पर नए टोयोटा हिलक्स को पेश किया जा रहा है। नए Toyota Hilux पिक-अप ट्रक में फेसलिफ़्टेड फॉर्च्यूनर एसयूवी के ज्यादातर फीचर्स शामिल किए जाएंगे। ये IMV-2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी और इनोवा क्रिस्टा भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं।

27

वैश्विक बाजारों में बेचा जाने वाला हिल्क्स मॉडल 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा ऑपरेट होता है, ये  6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट से अटैच होता है। कंपनी इस मॉडल को भारत में उतारने जा रही है। 

37

IMV-2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड
2021 टोयोटा हिलक्स फेसलिफ्ट मॉडल, जिसे पिछले साल global markets में पेश किया गया था, IMV-2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी और इनोवा क्रिस्टा भी इसी प्लेटफॉर्म ( IMV-2 platform. Toyota's Fortuner SUV and Innova Crysta) पर आधारित हैं। 

47

बेहतरीन ऑफ-रोडर
हिलक्स को एक बेहतरीन ऑफ-रोडर (off-roader) माना जाता है, इसके केबिन में बहुत स्पेस होता है। इसमें मौजूदा समय के कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आराम और कई तरह की सुविधाओं ऑफर की गई हैं। यह एंबियंट लाइट, ऑटो एयर कंडीशनिंग, आठ इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, जेबीएल स्पीकर जैसी सुविधाओं से लैस है। 
 

57

भारत में, टोयोटा हिलक्स में फॉर्च्यूनर एसयूवी के कुछ अहम फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इसकी कीमत लगभग ₹ 30 लाख हो सकती है। कंपनी इसकी कीमत का खुलासा 20 जनवरी 2022 को अशकी लॉन्चिंग के दौरान कर सकती है। भारत में हिलक्स का मुकाबला इसुजु वी-क्रॉस से होगा।

67

भारत की सड़कों पर किया गया स्पॉट
19 दिसंबर रविवार को भारतीय सड़कों पर एक लाल टोयोटा हिलक्स को देखा गया था। सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक  इसे शायद एक प्रोफेशनल शूट के लिए सड़कों पर उतारा गया था, इसके पीछे एक और वाहन था जिस पर कई कैमरे लगाए गए थे।

77

टोयोटा अब हिलक्स को 20 जनवरी 2022 को लॉन्च करने जा रहा है। ग्लोबल लेवल हिलक्स टोयोटा के लिए एक popular model रहा है, जिसकी 18 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसे पहली बार 1968 में लॉन्च किया गया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos