बेहतरीन ऑफ-रोडर
हिलक्स को एक बेहतरीन ऑफ-रोडर (off-roader) माना जाता है, इसके केबिन में बहुत स्पेस होता है। इसमें मौजूदा समय के कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आराम और कई तरह की सुविधाओं ऑफर की गई हैं। यह एंबियंट लाइट, ऑटो एयर कंडीशनिंग, आठ इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, जेबीएल स्पीकर जैसी सुविधाओं से लैस है।