ऑटो डेस्क। सेमीकंडक्टर चिप (semiconductor chip ) की कमी से पूरी दुनिया जूझ रही है। देश में ऑटो सेक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यही स्थिति स्मार्टफोन और इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रोडक्शन कंपनियों का है। ये स्थिति अगले साल भी बनी रहेगी । SIAM ने बताया है कि देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में एक महीने में (नवंबर-2021) में 19 प्रतिशत की गिरावट आयी है। यह गिरावट सेमीकंडक्टर की कमी से व्हीकल प्रोडक्शन और डीलर पार्टनर्स को वाहनों की डिलिवरी प्रभावित होने के चलते हुई है। देखें किस स्तर पर हो रहा उद्योगों को नुकसान...