Year Ender 2021: चिप बिन सब सून, Semiconductor की कमी से इस साल ऑटो, इलेक्ट्रानिक इंडस्ट्री को भारी नुकसान

ऑटो डेस्क। सेमीकंडक्टर चिप (semiconductor chip ) की कमी से पूरी दुनिया जूझ रही है। देश में ऑटो सेक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यही स्थिति स्मार्टफोन और इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रोडक्शन कंपनियों का  है। ये स्थिति अगले साल भी बनी रहेगी । SIAM ने बताया है कि देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में एक महीने में (नवंबर-2021) में 19 प्रतिशत की गिरावट आयी है। यह गिरावट सेमीकंडक्टर की कमी से व्हीकल प्रोडक्शन और डीलर पार्टनर्स को वाहनों की डिलिवरी प्रभावित होने के चलते हुई है। देखें किस स्तर पर हो रहा उद्योगों को नुकसान... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 12:42 PM IST / Updated: Dec 15 2021, 06:30 PM IST

113
Year Ender 2021: चिप बिन सब सून, Semiconductor की कमी से इस साल ऑटो, इलेक्ट्रानिक इंडस्ट्री को भारी नुकसान

सेल में 5 अरब डॉलर की कमी
चिप की कमी की वजह से (Chip shortage) से भारत भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।  देश में इस चिप का प्रोडक्शन नहीं होता है। ऑटो इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक 2021 में कार कंपनियों की बिक्री में 5 अरब डॉलर की कमी आई जो उनके कुल उत्पादन का 20 फीसदी है। ग्लोबल ऑटोमोटिव फोरकास्टिंग फर्म IHS Market के Associate Director गौरव वंगाल (Gaurav Vangaal) ने कहा कि 2021 में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण भारत को करीब 5 लाख लाइट Vehicles का नुकसान हुआ है। इस कमी की  वजह से बीते 6 महीने में रेनॉ इंडिया (Renault India) की 25,000 से 30,000 यूनिट का कम प्रोडक्शन है, ये उनके Monthly Production का 30 फीसदी है, प्रमुख कार निर्माता कंपनियां मारुति, हुंदई और महिंद्रा अपने ग्राहकों को समय पर डिलिवरी नहीं दे पा रही हैं। इस समय देश में पांच लाख से अधिक कारों की Delivery रुकी हुई है। देश की सबसे अधिक व्हीकल बेचने वाली मारुति कंपनी के पास  2.15 लाख से अधिक की डिलीवरी पेंडिंग हैं । वहीं हुंदई के पास भी एक लाख से अधिक कारों की बुकिंग रुकी हुई  है। 

213

इलेक्ट्रानिक आयटम्स बनाने वाली कंपनियां भी हुईं प्रभावित
देश में ग्लोबल चिप की सप्लाई रुकने से 150 से अधिक इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। साल 2022 में भी ये समस्या जस की तस बन रही सकती है।  चिप संकट से अमेरिका जैसा देश भी प्रभावित हुआ है। बता दें कि इलेक्ट्रानिक उपकरणों में सेमीकंडक्टर्स की जरुरत होती है।  

313

स्मार्टफोन्स, डेटा सेंटर्स, गेम कंसोल, कम्प्यूटर्स, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट डिवाइस, ऑटो सेक्टर, हाउसहोल्ड अप्लायंसेज, लाइफ सेविंग फार्मास्यूटिकल डेवाइसेज, एग्री टेक, एटीएम और कई तरह के प्रोडक्टस में इसका इस्तेमाल होता है। कार कॉम्पोनेंट्स, जैसे- डिजिटल स्पीडोमीटर, इंफोटेनमेंट सिस्टम्स, इंजिनों का कंप्यूटराइज्ड मैनेजमेंट और ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में चिप्स का इस्तेमाल होता है। 

413

संसद में भी उठा था मुद्दा 
ये मुद्दा दिसंबर महीने की शुरुआत में संसद में भी उठा था। प्रश्नकाल के दौरान ही बीजेपी सांसद जे अल्फोंस ने सेमीकंडक्टर से जुड़ी समस्या को उठाया था। इस पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीते 10 सालों में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण उद्योग (Electronics manufacturing industry) में प्रोगेस हुई है । इसमें  75 अरब डॉलर का निवेश हुआ है। इस क्षेत्र में हर साल 25-26 प्रतिशत की दर से ग्रोथ हो रही है ।  अगले पांच साल में यह 250 अरब डॉलर तक हो जाएगा। वहीं अब सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (SIAM) ने भी इस मामले में नए आंकड़े जारी किए हैं। नंबवर महीने यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री 2,15,626 यूनिट्स थी, जो नवंबर 2020 की 2,64,898 यूनिट्स से 19 प्रतिशत कम है।
 

513

चिप बिन सब सून
चिप एक पोर्ट डिवाइस होता है, इसका इस्तेमाल आंकड़े एकत्रित करने में होता है। ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां  चिप की भारी कमी से जूझ रही हैं। बता दें कि इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग और गाड़ियों में ब्रेक को ऑपरेट करने के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स का इस्तेमाल किया जाता है। वाहनों के हर मॉडल में इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है। कारों के अलावा टू व्हीलर में मोबाइल कनेक्टीविटी फीचर्स देने के लिए इस चिप का इस्तेमाल होने लगा है। 

613

इलेक्ट्रानिक डिवाइस का माइंड है चिप
आधुनिक वाहनों में इंफर्मेंशन के अलावा सेफ्टी फीचर के लिए भी सेमीकंडक्टर चिप का इस्तेमाल होता है। इसे  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का माइंड या मस्तिष्क कहा जाता है। मौजूदा समय में कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रही हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल में आम वाहनों के मुकाबले ज्यादा चिप लगते हैं। 

713

टू व्हीलर की बिक्री में भारी गिरावट
टू व्हीलर की कुल थोक बिक्री बीते महीने 34 प्रतिशत घटकर 10,50,616 यूनिट्स रह गयी है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,00,379 यूनिट्स थी। नवंबर 2021 में थ्री व्हीलर वाहनों की थोक बिक्री 22,471 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने की 24,071 यूनिट्स से सात प्रतिशत कम है। नबंबर महीने सभी कैटेगिरी में वाहनों की कुल बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की 18,89,348 यूनिट्स से घटकर 12,88,759 यूनिट्स रह गयी है। 

813

कोरोना महामारी ने बढ़ाया चिप संकट
कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया में कई फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया था। इससे सेमीकंडक्टर की भारी शार्टेज हो गई है।  महामारी के दौरान  मांग कम होने के चलते इसका असर नहीं दिखा था, वहीं स्थितियां सामान्य होने के बाद अब इसकी भयावहता सामने आई है। कोरोना संकट थमने के बाद दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स की मांग बढ़ी है और कंपनियों के लिए चिप संकट के कारण मांग पूरी करना भारी पड़ रहा है। 

913

चिप की कैसे हुई शॉर्टेज 
चिप शॉर्टेज की शुरुआत लॉकडाउन की वजह से आना शुरु हुई है। साल 2020 में ही इसकी कमी आने लगी थी, शुरू में प्रोडक्ट्स कीचि डिमांड कम थी, इस वजह से इंडस्ट्री को फर्क नहीं पड़ा था। वहीं कोरोना संकट में कमी आते ही इलेक्ट्रानिक उत्पादों की मांग बढ़ने पर इसे उपलब्ध कराना मुश्किल होता गया। जापान - ताइवान में लॉकडाउन की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गई, फैक्ट्री शुरु भी हुईं तो कर्माचारी काम पर वापस नहीं लौटे, इस दौरान एक बड़ी फैक्ट्री में आग लगने से प्रोडक्शन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। 

1013

जियो फोन की टालनी पड़ी थी लॉन्चिंग
चिप की कमी वजह से कंपनियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं शॉर्टेज की वजह से कंपनियों को सेमीकंडक्टर खरीदने के लिए अधिक रकम चुकानी पड़ रही है। इसके साथ ही उन्हें डिलिवरी के लिए लंबा इतंजार करना पड़ रहा है। इस शॉर्टेज की वजह से स्मार्टफोन, कम्प्यूटर, गेम कंसोल, आटोमोबाइल और मेडिकल डिवाइस के प्रोडक्शन पर असर पड़ा  है। भारत में चिप की कमी की वजह से रिलायंस और गूगल के फोन की लॉन्चिंग टाली पड़ी थी। 
 

1113

Tata Group बनायेगा सेमीकंडक्टर चिप
Tata Group सेमीकंडक्टर असेंबल करने और टेस्टिंग यूनिट शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कंपनी इसके लिए  तकरीबन 300 मिलियन डॉलर (22,515,900,000.00 रुपए) तक भारी इंवेस्मेंट करने का मन बना चुकी है। इस प्रोजेक्ट को लेकर मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टाटा कंपनी तीन राज्यों से इसके लिए चर्चा कर रही है। नेक्सट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में टाटा ग्रुप का यह महत्वपूर्ण कदम है। सूत्रों के मुताबिक टाटा इसके लिए तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना सरकार ( Government of Tamil Nadu, Karnataka and Telangana ) से चर्चा कर रहा है । कंपनी Outsourced Semiconductor Assembly and Test (OSAT) ) प्लांट के लिए इन राज्य सरकारों से जमीन उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है।

1213

जून 2022 तक सामान्य होगी स्थिति
एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि अगले साल के मध्य में ये कमी दूर हो सकती है। जब इसकी सप्लाई बढ़ेगी। एक्सपर्ट का मानना है की धीरे-धीरे स्थित सुधर रही है, लेकिन इपहले जैसे हालात होने में अभी भी 6 से 7 महीनों का समय लग सकता है।  इस लिहाज से अगले साल 2022 के जून महीने तक स्थिति सामान्य हो पाएगी।

1313

केंद्र सरकार ने 76000 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का किया ऐलान
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सेमीकंडक्टर फैब्रिकेटर और डिस्प्ले निर्माताओं की मदद के लिए 76,000 करोड़ रुपये की incentive plan को मंजूरी दी, इससे भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन केंद्र (global electronics production hub) बनाने के प्रयास को मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि semiconductors and display manufacturing का प्रोडक्शन हब  करने के लिए एक project को मंजूरी दी गई है, इस परियोजना पर 6 वर्षों में 76,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos