21 करोड़ रु की कार चीन बेच रहा 3 लाख में, Bugatti Chiron की नकल देख दुनिया हैरान

ऑटो डेस्क: दुनिया में चीन कई तरह के तकनीक को बनाने के लिए जाना जाता है। यहां आपको ऐसी कई चीजें दिखाई देगी, जो हैरत में डाल देगी। हालांकि, इनकी क्वालिटी बेहद खराब होती है। चीन की तकनीक नक़ल पर ही आधारित होती है। चाहे वो युद्ध के टैंक्स हों या लड़ाकू विमान। चीन के ऊपर अमेरिका और रूस के विमानों की नक़ल करने का आरोप लगता ही रहा है। अब चीन के मार्केट में महंगी कार और बाइक्स की नक़ल करने का भी आरोप लगा है। हाल ही में चीन ने फेमस स्पोर्ट्स कार Bugatti Chiron की नकल बनाई है। ये देखने में बिलकुल इस स्पोर्ट्स कार जैसी है लेकिन बात अगर कीमत की करें, तो भारतीय मार्केट में ये ऑल्टो से भी कम कीमत में मिल जाएगी। करोड़ों की कार मिल रही लाखों में... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 10:16 AM IST
110
21 करोड़ रु की कार चीन बेच रहा 3 लाख में, Bugatti Chiron की नकल देख दुनिया हैरान

सोशल मीडिया पर चीन द्वारा बनाए गए Bugatti Chiron की नकल की कार काफी वायरल हो रही है। इसे चीनी कंपनी शेडोंग ल्यू फेंगडे ने बनाया है। देखने में  बिल्कुल बुगाटी जैसी है। लेकिन चीन में बनने के बाद इसकी कीमत ऑल्टो से भी कम हो जाती है।  

210

रियल स्पोर्ट्स कार बुगाटी जहां मार्केट में 19 से 21 करोड़ रुपए के बीच बिकता है वहीं चीन द्वारा बनाए गए डुप्लीकेट बुगाटी की कीमत तीन लाख रुपए है। शेडोंग ल्यू फेंगडे द्वारा बनाई गई बुगाटी देखकर कोई इसे डुप्लीकेट नहीं बता सकता। 

310

हालांकि दोनों के कीमत में अंतर अंदर लगे मशीन और कल-पुर्जों की वजह से है। चीनी कंपनी ने डुप्लीकेट बुगाटी में क्वैड टर्बोचार्ज्ड W16 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल नहीं किया है। 
 

410

डुप्लीकेट बुगाटी में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया है। इसके पीछे कंपनी ने तर्क दिया कि चीन में प्रदुषण के कड़े नियम हैं। इस वजह से अगर ओरिजनल कार का इंजन इस्तेमाल किया जाता तो काफी पॉल्यूशन फैलता। 

510

चीनी कंपनी ने इस कार का नाम शेडोंग ल्यू फेंगडे पी 8 रखा है। ये असली मॉडल जितनी बड़ी भी नहीं है। इलेक्ट्रिक इंजन की वजह से इसे चलाने के लिए लाइसेंस की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। 
 

610

असली बुगती शिरॉन जहां 1500 एचपी पावर पैदा करती है वहीं चीन का ये डुप्लीकेट माल मात्र 3.35 एचपी पावर जेनरेट करता है। यानि स्पीड के मामले में तो ये ओरिजनल बुगाटी के सामने एक परसेंट नहीं ठहरती। 

710

बात अगर स्पीड की करें तो ओरिजनल बुगाटी शिरॉन की टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि इस डुप्लीकेट कार की स्पीट मात्र 65 किलोमीटर प्रति घंटा है। 
 

810

चीन ने इस नक़ल वाली बुगाटी शिरॉन को ओरिजनल के तर्ज पर ही दो रंगों में उतारा है। ये आपको डुअल पेंट स्कीम ब्लैक-रेड और ब्लैक-व्हाइट में मिल जाएगा। 

910

चीन ने डुप्लीकेट को ओरिजनल बनाने के लिए इसमें काफी कुछ ऐड भी किया है। पी8 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेड कार्पेटिंग, और 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, जो एम6 वीडियोज प्ले कर सकता है।
 

1010

अब बात करते हैं कीमत की। जहां ओरिजनल बुगाटी शिरॉन 21 करोड़ रुपए में मिलती है। वहीं चीन द्वारा बनाए डुप्लीकेट कार की कीमत तीन लाख 68 हजार रुपए के करीब है। यानी आप एक ऑल्टो की कीमत में बुगाटी शिरॉन घर ले जा सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos