ऑटो डेस्क: दुनिया में चीन कई तरह के तकनीक को बनाने के लिए जाना जाता है। यहां आपको ऐसी कई चीजें दिखाई देगी, जो हैरत में डाल देगी। हालांकि, इनकी क्वालिटी बेहद खराब होती है। चीन की तकनीक नक़ल पर ही आधारित होती है। चाहे वो युद्ध के टैंक्स हों या लड़ाकू विमान। चीन के ऊपर अमेरिका और रूस के विमानों की नक़ल करने का आरोप लगता ही रहा है। अब चीन के मार्केट में महंगी कार और बाइक्स की नक़ल करने का भी आरोप लगा है। हाल ही में चीन ने फेमस स्पोर्ट्स कार Bugatti Chiron की नकल बनाई है। ये देखने में बिलकुल इस स्पोर्ट्स कार जैसी है लेकिन बात अगर कीमत की करें, तो भारतीय मार्केट में ये ऑल्टो से भी कम कीमत में मिल जाएगी। करोड़ों की कार मिल रही लाखों में...