आ गई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Alto से कम कीमत पर खरीदें Nano EV

ऑटो डेस्क । चायना अपने सस्ते प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। चीन की कंपनियां उपयोगी आयटम्स को बेहद सस्ते रेट पर बाजार में इंट्रोड्यूस कराती हैं। यही वजह है कि पूरी दुनिया में चनी प्रोडक्ट की मांग बढ़ी है। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने की वजह से लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ हुआ है। ऐसे में चीन की कार मेकर कंपनी वूलिंग होंगगुआंग (Wuling HongGuang) एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। आधुनिकतम फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार आपको ऑल्टो से भी सस्ती मिलेगी..  

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2021 11:45 AM IST / Updated: Oct 01 2021, 05:33 PM IST
16
आ गई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Alto से कम कीमत पर खरीदें Nano EV

एक साल में तोड़ा बिक्री का रिकार्ड
होंगगुआंग की मिनी इलेक्ट्रिक कार एक बेहद सफल कार मानी जाती है। बीते साल 2020 में होंगगुआंग ने मिनी इलेक्ट्रिक कार की 119,255 यूनिट्स की ब्रिकी की थी। बीते साल यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी थी। 

26

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 
चीन की कार मेकर कंपनी वूलिंग होंगगुआंग (Wuling HongGuang)  एक नई इलेक्ट्रिक कार ला रही है, जिसका नाम Nano EV होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये कहा जा रहा है कि यह छोटी इलेक्ट्रिक कार होने के अलावा दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी हो सकती है। 

36

2.30 लाख रुपये हो सकती है कीमत
CarNewsChina की रिपोर्ट के मुताबिक, Nano EV की कीमत करीब 2.30 लाख रुपये हो सकती है। नैनो ईवी की ये कीमत भारत में सबसे सस्ती कार के आसपास ही है। वहीं मारुति सुजुकी ऑल्टो करकी कीमत इससे ज्यादा है। 

46

कहीं भी हो जाएगी पार्क 
कंपनी वूलिंग होंगगुआंग (Wuling HongGuang) ने इस कार को 2021 तियानजिन इंटरनेशनल ऑटो शो में लॉन्च किया था। ये कार टू सीटर है। कार का टर्निंग रेडिएस 4 मीटर के आसपास है। कार  की लंबाई 2,497mm, चौड़ाई 1,526mm और ऊंचाई 1,616mm है। यानी साइज में यह टाटा नैनो से भी छोटी होगी। इसमें 1,600mm का व्हीलबेस मिलेगा। 

56

एक बार फुल चार्ज करने पर 305Km चलेगी
नैनो ईवी  कार की टॉप स्पीड 100 kmph होगी। इममें IP67-सर्टिफाइड 28 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। एक बार चार्ज करने पर ये कार 305 किमी का सफर तय कर सकती है।
 

66

कंपनी के मुताबिक, इसे रेग्युलर 220-वोल्ट सॉकेट के जरिए फुल चार्ज करने में 13.5 घंटे का समय लगता है।
वहीं 6.6 kW AC चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 4.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है। नैनो ईवी में रिवर्सिंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, AC, कीलेस एंट्री सिस्टम, LED हेडलाइट्स और 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन भी दी गई है।

ये भी पढ़ें

आसमान में दिखी भगवान शिव की तीसरी आंख, किसी ने कहा- भगवान के हाथ का पंजा..जानें क्या है इसके पीछे मिस्ट्री

नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

ये सांप काट ले तो इंसान का मांस तक पिघलने लगे, 22 लाख रु है कीमत, यहां रहते हैं दुनिया के सबसे डेंजर सांप

किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos