ऑटो डेस्क। केंद्र सरकार Air India को निजी हाथों में सौंपने जा रही है। सरकार ने इसके लिए बोलियां आमंत्रित की थी। सरकार इसी वित्तीय वर्ष में Air India को सौंप देगी । सरकार इसके जरिए बड़ी धनराशि जुटाएगी। Air India के संचालन के लिए कई कंपनियों ने फाइनेंशियल बिड जमा की थी, वहीं टाटा संस ने एयर इंडिया की बोली जीत ली है। इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। शुरुआती दौर में टाटा एयरलाइन्स मुंबई के जुहू के पास एक मिट्टी के मकान से संचालित होता था। वहां एक मैदान था, जिसका इस्तेमाल 'रनवे' के रूप में किया जाता था। देखें इसके बाद कैसे सरकारी हो गई Air India..