36 लाख की इस कार में हुआ टाइगर वुड्स का एक्सीडेंट, HYUNDAI ने लॉन्च में किया था सबसे सुरक्षित SUV होने का दावा

ऑटो डेस्क: 23 फरवरी को दुनिया के सबसे मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स का एक्सीडेंट हो गया।   गंभीर रूप से घायल वुड्स को अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वुड्स की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिससे ये एक्सीडेंट हुआ। हादसा खिलाड़ी के हुंडई द्वारा उतारी गई एसयूवी Genesis GV80 में हुई। ये हुंडई की इकलौती एसयूवी है। हादसे की जितनी भी तस्वीरें सामने आई, उसमें पलटी हुई कार में जेनेसिस इंविटेशनल का लोगो नजर आ रहा है। एक्सीडेंट के बाद Genesis के स्पोकेसपर्सन Jarred Pellat ने एक मेल में हादसे को लेकर दुःख जताया और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में टाइगर वुड्स के  साथ उनकी संवेदनाएं हैं। आपको बता दें कि जिस एसयूवी से वुड्स का एक्सीडेंट हुआ, उसे हुंडई ने लॉन्चिंग के दौरान दुनिया के सबसे सुरक्षित एसयूवी होने के दावे के साथ उतारा था। इस एसयूवी में एक दो नहीं, बल्कि सेफ्टी लेयर्स मौजूद हैं। बावजूद इसके एसयूवी से हुए एक्सीडेंट में वुड्स गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 7:15 AM IST
16
36 लाख की इस कार में हुआ टाइगर वुड्स का एक्सीडेंट, HYUNDAI ने लॉन्च में किया था सबसे सुरक्षित SUV होने का दावा

रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए टाइगर वुड्स को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। उनके पैरों में काफी ज्यादा चोट लगी है। वुड्स की कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें फंसे खिलाड़ी को काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया। 
 

26

वुड्स का एक्सीडेंट एसयूवी Genesis GV80 में हुआ। सबसे हैरानी की बात ये है कि एक हफ्ते पहले ही वुड्स ने इसका प्रमोशन किया था। वुड्स ने एक खेल के विजेता को यही मॉडल इनाम दिया था। 

36

हुंडई के इकलौते एसयूवी को सबसे सुरक्षित होने के दावे के साथ उतारा  गया था। इसमें सिक्युरिटी के कई ऑप्शन मौजूद हैं। जैसे इसमें एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 10 एयरबैग्स हैं। साथ ही अगर सामने कुछ आ जाए, तो इससे आवाज आने लगती है। 
 

46

इस एसयूवी में 14.5 इंच का एक हॉरिजॉन्टल टचस्क्रीन भी है। साथ ही अगर गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर को नींद आने लगे, तो ये एसयूवी अलर्ट भेजना शुरू कर देती है। इतने एडवांस फीचर्स होने के बावजूद इस कार से वुड्स का एक्सीडेंट हो गया। 

56

जिस कार से वुड्स का एक्सीडेंट हुआ उसकी शुरूआती कीमत 36 लाख रुपए है। इसके अलावा इससे नीचे के कुछ मॉडल्स भी हैं जो भारत में 32 लाख तक के एक्स शोरूम रेंज में अवेलेबल हैं। 

66

Genesis कोरियन ऑटो कंपनी हुंडई के ब्रांड में सेल की जाती है। इसे अपनी सिक्युरिटी और डिजाइन के लिए काफी तारीफें मिली हैं। मार्केट में Genesis GV80 जीप ग्रैंड शेरोकी, मर्सिडीज GLE, BMW X5 आदि के टक्कर में उतारी गई थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos