डिप्टी मेयर ने फॉर्च्यूनर में इतने स्टाइलिश तरीके से लिखा 4141, देखते ही ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान

ऑटो डेस्क: भारत में आपने लोगों को अपनी गाड़ियों में स्टाइलिश तरीके से नंबर प्लेट्स लगाते देखा होगा। इसमें फैंसी तरीके से नंबर्स लिखे जाते हैं। हालांकि, ये बैन है लेकिन फिर भी लोग ऐसे नंबर्स जिन्हें स्टाइलिश और यूनिक तरीके से लिखा जा सकता है, उन्हें महंगे दाम में खरीदते हैं। आम लोग ऐसा करें तो समझ आता है, लेकिन कई बार ऐसे लोग भी इस तरह की बचकाना करकट कर जाते हैं, जिनसे इसकी उम्मीद नहीं होती। अब देखिये ना महाराष्ट्र के डिप्टी मेयर ने इतने स्टाइलिश तरीके से अपना नंबर प्लेट बनवाया कि एक नहीं दो बार उनका चालान कट गया। भारत में गाड़ियों पर स्टाइलिश नंबर प्लेट लगाना मना है। लेकिन फिर भी डिप्टी मेयर ने कुछ इस स्टाइल में नंबर प्लेट बनवाया... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2020 8:29 AM IST

18
डिप्टी मेयर ने फॉर्च्यूनर में इतने स्टाइलिश तरीके से लिखा 4141, देखते ही ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान

ये मामला महाराष्ट्र के उल्हासनगर से सामने आया। जहां जिले के डिप्टी मेयर भगवान भलेराव का ट्रैफिक पुलिस ने दो बार चालान काट दिया। दरअसल, डिप्टी मेयर ने अपनी गाड़ी में फैंसी तरीके से नंबर प्लेट लगवाया था।  
 

28

डिप्टी मेयर की गाड़ी का नंबर 4141 था। जिसे बेहद स्टाइलिश तरीके से दादा लिखवाया गया था। इसके लिए 4 और 1 को हिंदी के नंबर्स में लिखा गया था। दूर से देखने पर ये दादा लिखा नजर आ रहा था।  

38

इस नंबर प्लेट की वजह से पिछले महीने 29 अक्टूबर को डिप्टी मेयर का 12 सौ का चालान कटा था। मेयर ने फाइन भर दिया था लेकिन उसके बाद भी नंबर प्लेट नहीं हटाया था। वो उसी के साथ ट्रेवल कर रहे थे।  

48

इसके बाद इस महीने भी ट्रैफिक पुलिस की नजर इसपर पड़ी। उन्होंने देखा कि अभी तक नंबर प्लेट चेंज नहीं हुआ है। इसके बाद दुबारा से उनका चालान काट दिया गया। टोयोटो फॉर्च्यूनर से चलने वाले डिप्टी मेयर ही धड़ल्ले से नियम तोड़ते नजर आए। 

58

बता दें कि भारत में बेहद नॉर्मल तरीके से नंबर प्लेट्स लगाने की इजाजत है। किसी को भी फांसी स्टाइल में नंबर्स नहीं लिखवाना है। ऐसा करने पर फाइन लगा दिया जाता है। कुछ इस तरह से लिखवाना होता है नंबर। 

68

हालांकि, फिर भी भारत में लोग नंबर प्लेट्स में क्रिएटिविटी करने से बाज नहीं आते। यहां आपको सड़कों पर कई तरह की क्रिएटिविटी नजर आ जाएगी। कई लोग अपनी गाड़ियों में कुछ ऐसे नंबर्स लिखवाते हैं। 

78

मना करने के बाद भी ऐसे लोगों की संख्या में कमी नहीं आई है। लोग आज भी ऐसी गलती करते हैं। हालांकि, फाइन के डर से अब इनकी संख्या में कमी आई है। लेकिन डिप्टी मेयर द्वारा ऐसी हरकत करना लोगों को भी अजीब लगा।  
 

88

हालांकि, नगर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि अब नंबर प्लेट हटा लिया गया है। साथ ही दो बार उनपर जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक़ नंबर प्लेट्स के नंबर्स के पैटर्न को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos