ऑटो डेस्क : भारतीय बाजार में हुंडई की कारों का बहुत क्रेज है, क्योंकि इसमें हमें हर सेगमेंट की गाड़ियां मिल जाती हैं और ये चलाने में भी कंफर्टेबल होती है। हुंडई की आई 20 जब भारत में आई थी तो ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी। बता दें कि 5 नवंबर को आई 20 (Hyundai i20) के नए वर्जन को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसे खरीदने के लिए अभी 1 महीने का वेट और करना होगा। आइए आज आपको बताते हैं, इस ड्रीम कार के फीचर्स के बारे में।