मार्केट में आई Hyundai की नई धांसू i20 कार, इतने सस्ते में हो रही है लॉन्च

ऑटो डेस्क : भारतीय बाजार में हुंडई की कारों का बहुत क्रेज है, क्योंकि इसमें हमें हर सेगमेंट की गाड़ियां मिल जाती हैं और ये चलाने में भी कंफर्टेबल होती है। हुंडई की आई 20 जब भारत में आई थी तो ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी। बता दें कि 5 नवंबर को आई 20 (Hyundai i20) के नए वर्जन को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसे खरीदने के लिए अभी 1 महीने का वेट और करना होगा। आइए आज आपको बताते हैं, इस ड्रीम कार के फीचर्स के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 9:59 AM IST
18
मार्केट में आई Hyundai की नई धांसू  i20 कार, इतने सस्ते में हो रही है लॉन्च

Hyundai ने इस महीने की शुरुआत में बहुप्रतीक्षित i20 लॉन्च कर दी है। इसका लुक सभी को बहुत पसंद आ रहा है। साथ ही इसके फीचर भी किसी लक्जरी कार से कम नहीं हैं।
 

28

ये कार हुंडई की चौथी जनेरेशन कार है। मार्केट में इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उतारा  गया है। इसके साथ ही इसमें बेहतरीन कलर ऑप्शन्स भी है।

38

कार खरीदने से पहले हम सबसे पहले उसे सेफ्टी के लिहाज से देखते हैं। हुंडई की नई आई20 कार में  6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

48

हुंडई आई20 प्रीमियम हैचबैक कार है। इसका मुकाबला मार्केट में मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रॉज, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों से होगा।

58

मौजूदा आई20 के मॉडल के मुकाबले नई आई20 का लुक बिल्कुल अलग है। यह काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी दिखती है। कार का इंटीरियर भी पूरी तरह नया है।

68

नई आई20 तीन इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.2 लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं।
 

78

इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल एडिशन की कीमत 6.79 लाख से 9.19 लाख रुपये के बीच हो सकती है। जबकि ऑटोमोटिक मॉडल की कीमत 8.59 लाख से 9.69 लाख रुपये के बीच है।

88

हुंडई ने कहा कि यह सभी कीमतें दिसंबर तक मान्य हैं। मतलब ये कि दिसंबर तक आप इसे सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके बाद कीमत बढ़ने की संभावना है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos