बता दें कि भारत में पोर्श की कुल 6 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनमें पोर्श क्यान (Rs 1.20 करोड़), पोर्श मैकन (Rs 69.98 लाख), पोर्श 911 (Rs 1.63 करोड़) अपने-अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर गाड़ियां हैं। पोर्श की सबसे सस्ती कार मैकन है जिसकी कीमत 69.98 लाख से शुरू होती है। वहीं, ₹ 3.07 करोड़ की प्राइस रेंज तक जाने वाली 911, पोर्श की सबसे महंगी कार है।