शादी के बाद चहल की किस कार में घूमेंगी धनाश्री ? लेम्बोर्गिनी, पोर्श , समेत गैराज में खड़ी ये गाड़ियां

Published : Dec 23, 2020, 03:41 PM IST

ऑटो डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी मंगेतर धनाश्री वर्मा  (Dhanashree Verma) से 22 दिसंबर को शादी कर ली। चहल और धनाश्री इसी साल के शुरुआत से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे। चहल की वाइफ एक जानी-मानी यूट्यूब स्टार और डांसर हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। एक मध्यमवर्गीय परिवार से अपना करियर शुरू करने वाले युजवेंद्र चहल भारत के सबसे धनी क्रिकेटरों में से एक बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अपने कई साथियों की तरह, चहल को भी कारों से बहुत प्यार है। उनके कार कलेक्शन में कौन-कौन सी कारें शामिल हैं, आइए आपको बताते हैं।

PREV
17
शादी के बाद चहल की किस कार में घूमेंगी धनाश्री ?  लेम्बोर्गिनी, पोर्श , समेत गैराज में खड़ी ये गाड़ियां

भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हीं में से एक है युजवेंद्र चहल। वैसे तो युजी का हर स्टाइल फैंस को बहुत पसंद आता है, धोनी-कोहली की तरह वह भी अपना हर शौक पूरा करते हैं।

27

चहल को कारों का बहुत शौक है। पिछले साल ही उन्होंने अपने कार कलेक्शन में शानदार पोर्शे कार शामिल की थी। चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता के साथ गाड़ी की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि 'एक परिवार का प्यार जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है'।

37

बता दें कि एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या के बाद युजवेंद्र चहल ने पोर्श की ये कार अपने गैराज में शामिल की थी।

47

बता दें कि भारत में पोर्श की कुल 6 कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनमें पोर्श क्यान (Rs 1.20 करोड़), पोर्श मैकन (Rs 69.98 लाख), पोर्श 911 (Rs 1.63 करोड़) अपने-अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर गाड़ियां हैं। पोर्श की सबसे सस्ती कार  मैकन है जिसकी कीमत 69.98 लाख से शुरू होती है। वहीं, ₹ 3.07 करोड़ की प्राइस रेंज तक जाने वाली 911, पोर्श की सबसे महंगी कार है। 

57

पोर्श ही नहीं चहल के पास लेम्बोर्गिनी, रोल्स-रॉयस और इस प्रकार की कई अन्य गाड़ियां भी इनके कार कलेक्शन में शामिल हैं। शादी के बाद धनाश्री कौन सी गाड़ी में दिखेगी ये तो वक्त बताएगा, लेकिन उनके पास पहले से ही कई सारी गाड़ियां मौजूद हैं।

67

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर और यूट्यूबर धनाश्री वर्मा से हाल ही में 22 दिसंबर को शादी की है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। चहल और धनाश्री ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

77

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी बेहद ही लैविश तरीके से गुरुग्राम के कर्मा लेक रिजॉर्ट में हुई, जहां काफी लिमिटेड लोग मौजदू थे। लेकिन ये शादी काफी अच्छी तरह से हुई।

Recommended Stories