नेशनल डेस्क. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग के लिए रेल बजट से जुड़ी कई घोषणाएं की। वित्तमंत्री ने सोमवार को परिलवहन मंत्रालय को 1 लाख 18 हजार करोड़ के फंड की घोषणा की वहीं मेट्रो के लिए 11 हजार करोड़ का प्रावधान किया। इस दौरान वित्तमंत्री ने भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस करने की बात कही। मेट्रो को 11 हजार करोड़ बजट की घोषणा के तहत देशवासियों को लाइट, नियो व वाटर मेट्रो की सुविधा भी मिलेगी। भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जहां चालक रहित मेट्रो की सुविधा है। आइये जानते हैं तीनों मेट्रो में क्या है अंतर।