Honda WR-V
Honda जो की जैपनीज कंपनी है उसने अपना Honda WR-V मॉडल लॉन्च किया जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे फीचर और ऑफर निकाले हैं, जो आपकी दिवाली में और धमाके कर देंगे। सबसे पहले हम बात करते हैं इसके इंजन की जो की आपको i-vtec मिलता है, साथ ही कुछ चीजों को अपग्रेड भी किया गया है। कंपनी इसके साथ ही Honda WR-V पर 10 हजार तक का कैशबैक डिस्काउंट 12,158 रुपये की फ्री एसेसरीज, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं अगर कोई ग्राहक अपनी गाड़ी को अपग्रेड करना चाहता है तो, उसके लिए भी डिस्काउंट ऑफर दिए गए हैं। जैसे कि, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, और 9,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस आदि। ये ऑफर आपको Honda की पेट्रोल और डीजल दोनों कारों में मिलेगे।