TVS ने पेश की न्यू लुक में Radeon बाइक, माइलेज ऐसा की नहीं सताएगी पेट्रोल के बढ़ते दाम की चिंता

ऑटो डेस्क। टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने TVS Radeon को नए लुक में लॉन्च  किया है। TVS कंपनी ने red and black color ऑप्शन के साथ-साथ ब्लू और ब्लैक ऑप्शन के दो नए डुअल-टोन कलर स्कीम ऑप्शन ग्राहकों के लिए पेश किए हैं। टीवीएस भारत की बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है। इस कंपनी ने दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों बेतर ग्राफिक्स के साथ शानदार कलर ऑप्शन पेश किए हैं। इस कम्यूटर बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। TVS Radeon नए लुक में पहले की ही तरह 109.7सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 79.3 kmpl का माइलेज देगी। ये बाइक बेहद आकर्षक कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2021 7:17 AM IST / Updated: Oct 25 2021, 01:32 PM IST

15
TVS ने पेश की न्यू लुक में Radeon बाइक, माइलेज ऐसा की नहीं सताएगी पेट्रोल के बढ़ते दाम की चिंता

TVS कंपनी ने भारत में दो नई पेंट योजनाओं में अपने Radeon कम्यूटर को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत एक डुअल-टोन फ्यूल टैंक और एक बॉडी-कलर्ड हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा साइड बॉडी पैनल पर ड्यूल-टोन इफेक्ट भी दिया गया है, इसमें 'रेडियन' डिकल भी दिया गया है।
 

25

फ्रंट साइड के मडगार्ड काले कलर ही ऑप्शन में मिलेगा। दोनो बाइक में मडगाड में काला कलर ही दिया गया है। इंजन कवर को सुनहरा कलर किया गया है। अलॉय व्हील्स काले रंग में पेश किए गए हैं। इस गाड़ी के फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

35

कलर और कॉस्मेटिक चेंजस के अतिरिक्त इस मोटर साइकिल में सभी फीचर पहले की ही तरह हैं। TVS Radeon में LED DRL, USB चार्जिंग पोर्ट, डिस्क ब्रेक पहले ही दिए जा रहे थे, ये नए लुक की गाड़ी में भी ग्राहकों को मिलेंगे। इस गाड़ी में दो सवारियों के लिए आरामदायक सीट दी गई है। ( फाइल फोटो)
 

45

Tvs Radeon में 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7,350 आरपीएम पर 8.08 पीएस की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में ये बाइक 79.3 kmpl का माइलेज देगी।( फाइल फोटो)
 

55

TVS Radeon के नए डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में इजाफा किया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 900 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। ड्रम वैरिएंट (DT) की कीमत 68,982 है, वहीं डिस्क (DT) वाला वेरिएंट 71,982 रुपए का है। इससे पहले ये गाड़ियां 68,082 और 71,082 रुपए की कीमत पर उपलब्ध थी। TVS Radeon इस सेंगमेंट में होंडा सीडी 110 ड्रीम डीएक्स, बजाज प्लेटिना ईएस 100 और हीरो स्प्लेंडर प्लस के साथ मुकाबला करता है। ( फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें-
Ola Electric Scooter : कंपनी ने हाइपरचार्जर लॉन्च किया, इस तारीख के बाद ही मिलेगी ईवी, देखें पूरी डिटेल
अब कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें ! सरकार बदलने जा रही क्रूड ऑयल की खरीदी पर रणनीति

Yamaha ने अपनी दमदार स्कूटर पर दिया बड़ा कैशबैक ऑफर, देखें RayZR 125 Fi के शानदार फीचर

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos