- Home
- Auto
- Automobile News
- Ola Electric Scooter : कंपनी ने हाइपरचार्जर लॉन्च किया, इस तारीख के बाद ही मिलेगी ईवी, देखें पूरी डिटेल
Ola Electric Scooter : कंपनी ने हाइपरचार्जर लॉन्च किया, इस तारीख के बाद ही मिलेगी ईवी, देखें पूरी डिटेल
- FB
- TW
- Linkdin
400 शहरों में लगाए जाएंगे 100,000 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट
भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, "पहला @OlaElectric हाइपरचार्जर लाइव हो गया... मॉर्निंग ट्रिप के बाद मेरे S1 को चार्ज करना।" ओला ने पहले ऐलान किया था कि वह अपने 'हाइपरचार्जर' सेटअप के तहत अपने ग्राहकों के लिए चार्जिंग सपोर्ट स्थापित करेगी। देश के 400 शहरों में 100,000 से अधिक जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे।
इस गाड़ी को चार्ज करना बेहद आसान
अग्रवाल ने तमिलनाडु के कारखाने में बनी ओला एस1 ई-स्कूटर को प्लग करने का वीडियो ट्वीट किया है। इस ईवी मोपेड को चार्ज करना बेहद आसान है। इसमें चार्जिंग स्टेशन से प्लगनिकालकर मोपेड में दिए सॉकेट में फिट कर देना होता है, ठीक वैसे ही जैसे हम कोई चाबी गाड़ी में लगा रहे हों। ।
इस गाड़ी को चार्ज करना बेहद सरल और आसान है। भाविश अग्रवाल ने एक आठ सेकंड का वीडियो भी जारी किया है। Bhavish Aggarwal @bhash के आधिकारिक अकाउंट पर गाड़ी चार्ज करने का ये वीडियो देखा जा सकता है।
दिवाली के बाद होगी Ola Electric Scooter की डिलेवरी
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की डिलीवरी (Delivery) में देरी तय है। कंपनी ने ग्राहकों को बता दिया है कि दिवाली से पहले वह इस ईवी की डिलीवरी नहीं दे पाएगी। वहीं ग्राहकों की आपत्ति के बाद कंपनी ने अंतिम भुगतान को भी कुछ समय के लिए टाल दिया है।
Ola Electric Scooter के हाइपरचार्जर ई-स्कूटर की बैटरी को 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की वेबसाइट पर नेटवर्क लोकेशन चार्ज करने की शहर दर शहर लिस्ट दी गई है। इसमें टियर I और टियर II के अधिकांश शहर इसके चार्जिंग नेटवर्क के तहत कवर किए जाएंगे।
वहीं ग्राहकों की संतुष्टि के लिए ओला ई-स्कूटर के टेस्ट ड्राइव (Test Drive) की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। ओला ने बताया कि उसके दोनों S1 और एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 नवंबर से टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यदि कोई ग्राहक टेस्ट ड्राइव के बाद संतुष्ट नहीं होता है तो वो बुकिंग रद्द कर सकता है। ग्राहक को बुकिंग अमाउंट रिफंड किया जाएगा।
सिंगल चार्ज में180km तक की रेंज
Ola Electric Scooter S1 मॉडल सिंगल चार्ज पर लगभग 120 किमी की सर्विस देता हैं, इस स्कूटर की कीमत 1लाख रुपए है। S1 प्रो सिंगल चार्ज पर लगभग 180 किलोमीटर चलता है। S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये तय की गई है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है।
ओला एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है। इसमें 3.97kWh का बैटरी बैकअप है, इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिये गए हैं। टॉप-एंड S1 Pro को 10 कलर ऑप्शन और तीन अतिरिक्त फीचर्स - हिल होल्ड सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट में के साथ खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें-
माचिस की कीमतों में बड़ा इजाफा, 14 साल बाद की गई बढ़ोतरी की कंपनियों ने बताई ये वजह
फ्लिपकार्ट पर Realme 32-इंच के Smart TV पर जबरदस्त ऑफर, पुराने टीवी के साथ दें मात्र 1499 रुपए
Amazon Budget Bazaar Store में हर आयटम बेहद सस्ता, स्मार्टफोन, TV, होम अप्लायंसेस के लिए चुकाएं बस
SBI ग्राहक फ्री में YONO ऐप से दाखिल करें इनकम टैक्स रिटर्न, CA से भरवाना चाहते है तो दें मात्र 199