Diwali 2021: शानदार डिस्काउंट, बढ़िया ऑफर के साथ खरीदें Top-5 SUV कार

नई दिल्ली। Diwali offer  की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में हर कोई अपने पसंद की चीजें खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहा है। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है, ओटो सेक्टर में जहां इस समय सबसे ज्यादा डिमांड पर है SUV कारें। आपको बता दें कि, पिछले कुछ महीनों में SUV कारों की डिमांड ओटो सेक्टर में सबसे ज्यादा रही है, तो अगर आप भी SUV कार खरीदने की सोच रहे हैं, देर मर करिए जाइए और खरीद लीजिए क्योंकि ऐसा मौका और ऑफर दोबारा आपको नहीं मिलेगा।

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2021 10:13 AM IST / Updated: Oct 27 2021, 04:07 PM IST
15
Diwali 2021: शानदार डिस्काउंट, बढ़िया ऑफर के साथ खरीदें Top-5 SUV कार

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 ये SUV हमारे युवाओं के बीच काफी फेमस है। इसी के कारण ये Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। जिसके कारण Mahindra इस कार पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सेंचज बोनस और 4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट अपने ग्राहकों को दे रही है। इसके अलावा वो इस बार दिवाली ऑफर पर 5,000 की फ्री एसेसरीज भी दे रही है। 

25

Tata Nexon

Tata Nexon देश की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी। इसकी डिमांड लोगों के बीच काफी है। आकड़ो की बात करें तो सितंबर के महीने में इसकी बिक्री और कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा हुई है। लेकिन कंपनी इसपर कोई भी कैश डिस्काउंट ऑफर नहीं दे रही है। बस कुछ चुनिंदा ग्राहक है जिन्हें  पेट्रोल वैरिएंट्स पर 3,000 रुपये और डीजल वैरिएंट्स पर 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा।

35

Honda WR-V

Honda जो की जैपनीज कंपनी है उसने अपना Honda WR-V मॉडल लॉन्च किया जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे फीचर और ऑफर निकाले हैं, जो आपकी दिवाली में और धमाके कर देंगे। सबसे पहले हम बात करते हैं इसके इंजन की जो की आपको i-vtec मिलता है, साथ ही कुछ चीजों को अपग्रेड भी किया गया है। कंपनी इसके साथ ही Honda WR-V पर 10 हजार तक का कैशबैक डिस्काउंट 12,158 रुपये की फ्री एसेसरीज, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं अगर कोई ग्राहक अपनी गाड़ी को अपग्रेड करना चाहता है तो, उसके लिए भी डिस्काउंट ऑफर दिए गए हैं। जैसे कि,  5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, और 9,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस आदि। ये ऑफर आपको Honda की पेट्रोल और डीजल दोनों कारों में मिलेगे।

45

Maruti Vitara Brezza

Maruti Vitara Brezza इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। हालंकि सितंबर के महीने में NEXON ने इसकी ब्रिकी पर थोड़ा ब्रेक लगाया था। लेकिन अब सब सही है, कंपनी ने इसके लिए दिवाली ऑफर निकाले हैं, जिसमें वो 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10, हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, चुनिंदा वैरिएंट्स पर 2500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट अपने ग्राहको को दे रही है। 

55

Renault Kiger

Renault Kiger जिसको इसी साल फरवरी में भारत की ओटो मार्किट में उतरा गया था, वो अभी तक लोगों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाई है। जिसके कारण इस कार में आपको कुछ खास ऑफर नहीं मिल रहे, वहीं इसके कुछ चुनिंदा ग्राहक हैं जिनको ऑफर का फायदा हो सकता है, जैसे-  10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट (5000 रुपये का रुरल बोनस) और मौजूदा रेनो ग्राहकों के लिए 95,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस आदि। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos