Hyundai ने i20, Santro समेत कई गाड़ियों पर ऑफर किया बंपर Discounts, पसंदीदा मॉडल के लिए बस चुकाएं इतना दाम

ऑटो डेस्क। दिवाली बीत गई है लेकिन कार कंपनियों के  डिस्काउंट अभी भी जारी हैं। फेमस कार निर्माता  हुंडई अपने विभिन्न मॉडल्स पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही  है। Hyundai की Santro, Aura, i20 and Grand i10 Nios जैसी बेस्ट सेलिंग कारों के विभन्न मॉडलों के लिए ये डिस्काउंट दिया गया है। कंपनी की तरफ से यह ऑफर 30 नवंबर, 2021 तक उपलब्ध कराए गए हैं।  Hyundai Aura  पर भी 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया गया है। वहीं कंपनी ने कई सारे मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। देखें  इस समय किस गाड़ी पर आपके लिए क्या ऑफर दिए जा रहे हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2021 9:14 AM IST / Updated: Nov 06 2021, 03:06 PM IST
15
Hyundai ने i20, Santro समेत कई गाड़ियों पर ऑफर किया बंपर Discounts, पसंदीदा मॉडल के लिए बस चुकाएं इतना दाम

Hyundai i20 पर 40 हजार तक की छूट
भारत में आई10 और i20  जैसे हैचबैक मॉडल पर कंपनी ने बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है, इन मॉडलों  पर 40 हजार रुपये तक की भारी- भरकम छूट दी जा रही है। Hyundai की तरफ से यह ऑफर 1.2 लीटर Asta iMT पेट्रोल मॉडल पर ऑफर किया गया है। आई20 के पेट्रोल मॉडल पर 21 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और डीजल मॉडल पर 15 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। 

25

Hyundai Santro पर भी बड़ा डिस्काउंट
एक समय हुंडई सैंट्रो ग्राहकों की सबसे पसंदीदा कार हुआ करती थी, आज भी भारत की सड़कों पर Hyundai Santro फर्राटे भरती नजर आती है। देश में बेहद पसंद किए जाने वाली इस कार पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार के बेस Era executive variant पर कोई स्पेशल ऑफर नहीं दिया गया है। इसके CNG मॉडल पर 17,300 रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर किए गए हैं। इस कार की भारत में कीमत  4.76 लाख रुपये से 6.44 लाख रुपये तक है। 

35

Grand i10 Nios पर 50 हजार तक की छूट
हुंडई Grand i10 Nios पर कंपनी ने सबसे ज्यादा 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। यह ऑफर  Turbo Variants पर दिया जा रहा है। वहीं पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 25 हजार रुपये तक की डिस्काउंट दिया जा रहा है। सीएनजी मॉडल पर 17,300 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। 

45

Hyundai Aura पर भी 50 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर
Hyundai Aura  पर भी 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया गया है। यह ऑफर SX+ पेट्रोल वेरिएंट पर दिया जा रहा है। वहीं पेट्रोल और डीजल मॉडल्स पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सीएनजी मॉडल पर 17,300 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। 

55

Hyundai कंपनी की कई और कार देश की सड़कों पर नजर आती है। कंपनी ने  Alcazar, Venue, Verna, Creta, Elantra, Tucson, जैसे मॉडलों पर कोई छूट ऑफर नहीं की है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos