RJD प्रमुख लालू यादव ने बताया चुनावी शिगूफा
2022 में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव होने हैं। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी अगले साल 2022 के आखिर में चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'विधानसभा चुनाव के बाद सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ा देगी।' लालू यादव की बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। देश आजाद होने के बाद से लोगों का यही अनुभव है कि चुनाव के पहले दाम कम किए जाते हैं वहीं चुनाव संपन्न होते ही महंगाई बढ़ जाती है। (फाइल फोटो)