- Home
- Business
- Money News
- Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
- FB
- TW
- Linkdin
LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी
धनतेरस से पहले LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। इससे त्योहारों पर खरीदे जाने वाले पकवान निश्चित तौर पर महंगे हो जाएंगे। राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1733 रुपये चुकाने होते थे। मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
देश के प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम
शहर दाम (रुपए में)
चेन्नई 2133.00
कोलकाता 2073.50
दिल्ली 2000.50
मुंबई 1950.00
(फाइल फोटो)
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का मिल रहा है। इससे पहले 6 अक्टूबर को रसोईगैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। कोलकाता में 926 और चेन्नई में अभी भी 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है।
(फाइल फोटो)
पेट्रोल-डीजल के दामों में भी हुई बढ़ोतरी
इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भी दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 और डीजल की कीमत 106.62 रुपए हैं। ( फाइल फोटो)
शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर 122.32 113.21
अनूपपुर 121.44 110.66
परभणी 118.65 108.00
भोपाल 118.46 107.90
शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
जयपुर 117.08 108.39
मुंबई 115.50 106.62
दिल्ली 109.69 98.42
(फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें-
DIWALI 2021: चीन का निकलेगा दीवाला, ग्राहक नहीं खरीद रहे चायना प्रोडक्ट ! 50,000 करोड़ रुपये का लगेगा झटका
शेयर मार्केट में हाहाकार के बाद सरकार ने IRCTC को दी राहत, रेलवे को नहीं देनी होगी कन्वीनिएंस फीस
Stock Market : गिरकर संभला सेंसेक्स, निवेशकों को दो दिन में करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान