- Home
- Business
- Money News
- Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में एंट्री, देखें डिटेल
Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में एंट्री, देखें डिटेल
- FB
- TW
- Linkdin
Ethereum पहुंचा नई ऊंचाई पर
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बीते एक पखबाड़े से लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। बीते सप्ताह क्रिप्टो Bitcoin ने 67,000 डॉलर का अपना रिकॉर्ड स्तर का छुआ था। इसके बाद शुक्रवार को मार्केट वैल्युएशन के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether ने भी रिकॉर्ड बनाया है। Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, Ethereum ब्लॉकचेन पर आधारित इस कॉइन की एशियाई बाजारों में कारोबार के समय 2.6 फीसदी चढ़कर 4,400 डॉलर की कीमत तक पहुंच गई। इससे पहले का इसका हाईस्ट लेवल 4,380 डॉलर था, जो इसने 2021 में 12 मई को छुआ था। इस बड़ी उछाल के बाद सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह इथीरियम में जो गिरावट चल रही थी, उसके मुकाबले इसने अक्टूबर महीने में 60 फीसदी तक की रिकवरी की है।
Cryptocurrency में Crypto लैटिन भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है, छुपा हुआ जबकि Currency भी लैटिन वर्ड currentia से उत्पत्ति हुई है, इसका इस्तेमाल रुपये-पैसे के लिए किया जाता है। यदि पूरे शब्द का अर्थ निकाला जाए तो क्रिप्टोकरेंसी का मतलब हुआ छुपा हुआ पैसा या गुप्त पैसा या डिजिटल रुपया। इस करेंसी में सबकुछ ऑनलाइन होता है। खरीदी-बिक्री भी की जा सकती है लेकिन डिजीटल करेंस के जरिए।
Bitcoin है सबसे महंगी Virtual Currency
क्रिप्टोकरेंसी एक तरह का डिजिटल मनी है, जिसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है, यह मुद्रा का एक डिजिटल फार्म है। यह मनी यह पूरी तरह से ऑनलाइन मनी होती है। क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल कैश प्रोसेस है, जो कम्प्यूटर एल्गोरिदम से निर्मित की गई है।
यह सिर्फ डिजिट के रूप में ऑनलाइन क्रेडिट-डेबिट होती है। इस डिजीटल करेंसी पर किसी भी देश या सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता है। बता दें कि इसकी शुरुआत में इसे अवैध करार दिया गया था। लेकिन बाद में Bitcoin को कई देशों में मान्यता दे दी गई है। Bitcoin विश्व की सबसे महंगी वर्चुअल करेंसी है। (फाइल फोटो)
डिजिटल सिग्नेचर द्वारा वेरिफाइड Cryptocurrency
Cryptocurrency का लेन-देन का डिजिटल सिग्नेचर द्वारा वेरिफाइड होता है। क्रिप्टोग्राफी की मदद से इसका रिकॉर्ड रखा जाता है। इसके जरिए परचेस को क्रिप्टो माइनिंग (Cryptocurrency Mininig) कहा जाता है। इसमें हर जानकारी का डिजिटल रूप से डेटाबेस तैयार किया जाता है। जिसके द्वारा यह माइनिंग की जाती है, उन्हें माइनर्स कहा जाता है। क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन टेक्नालॉजी पर आधारिक एक वर्चुअल करेंसी है जो क्रिप्टोग्राफी द्वारा सुरक्षित है। इसका ट्रांजेक्शन सुपर कंप्यूटर्स के जरिए होता है। (फाइल फोटो)
1800 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध
इस समय पूरी दुनिया में 1800 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध हैं। जिन्हें Bitcoin के अलावा भी यूज किया जा सकता है। प्रमुख रुप से एथेरियम (ETH), लिटकोइन (LTC), डॉगकॉइन (Dogecoin) फेयरकॉइन (FAIR), डैश (DASH), पीरकॉइन (PPC), रिपल (XRP) प्रमुख डिजीटल करेंसी हैं। ये करेंसी की मांग लगातार बढ़ रही है। निवेशक इन करेंसी पर सबसे ज्यादा भरोसा जता रहे हैं। (फाइल फोटो)
बिटकॉइन (Bitcoin) को लेकर अभी भारत में कोई निर्धारित नियम नहीं हैं और इससे जुड़े रेग्युलेशन्स या गाइडलाइन्स नहीं बनाए गए हैं। इससे बिटकॉइन्स के लेन-देन में विवाद का निपटारा कानूनी तौर पर नहीं किया जा सकता है। इसलिए बिटकॉइन में निवेश करने का फैसला पूरी तरह निवेशकों के अपने रिस्क पर होता है। (फाइल फोटो)
अमिताभ बच्चन की NFT में एंट्री
वहीं इस समय एनएफटी (NFT) डिजिटल एसेट इस समय सुर्खियों में है। एनएफटी (NFT)। इसका पूरा नाम नॉन फंजिबल टोकन्स (Non Fungible Tokens) है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी पहली एनएफटी लॉन्च का ऐलान किया है। उनके कलेक्शन में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की मधुशाला (Madhushala) के सहित उनके ऑटोग्राफ वाले पोस्टर सहित कई दूसरी साहित्यिक सामग्री होगी। अमिताभ बच्चन एनएफटी (NFT) के जरिए उम्मीद की जा रही है कि इससे वे लाखों रुपए की एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
ये एनएफटी (What is NFT) क्या है
एनएफटी का पूरा नाम नॉन फंजिबल टोकन्स है। इसमें फंजिबल का मतलब होता है कि वह एसेट, जिसका हाथों से लेन-देन हो सके। नोट या सिक्के फंजिबल एसेट कहे जाते हैं। वहीं जिन एसेट का लेन-देन हाथों के जरिए नहीं किया जा सकता है उन्हें नॉन फंजिबल कहते हैं। इसकी मदद से डिजिटल की दुनिया में किसी पोस्टर, पेंटिंग या खुद की रचना, ऑडियो को खरीदा-बेचा जा सकता है। इसके बदले एक डिजिटल टोकन मिलता है, जिसे एनएफटी यानी नॉन फंजिबल टोकन कहते हैं। (फाइल फोटो)