28 अप्रैल: इस हफ्ते किस करवट बैठेगा बाजार, 6 फैक्टर जो तय करेंगे चाल
Stock Market Prediction: बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 589 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 207 अंकों की गिरावट रही। ऐसे में इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे, जो बाजार की दिशा तय करेंगे।

1- भारत-पाकिस्तान में तनाव से सतर्क हुए निवेशक
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते निवेशक पहले ही सतर्क हो चुके हैं। इसका असर शुक्रवार को भी दिखा। इस पूरे हफ्ते निवेशक युद्ध की आशंका को लेकर सावधानी बरतते नजर आएंगे।
2- अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर
ग्लोबल लेवल पर देखें तो अमेरिका-चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर पर ग्लोबल मार्केट की निगाहें रहेंगी। अमेरिकी और यूरोपियन बाजारों की मूवमेंट पर ही एशियाई मार्केट का रुख तय होगा।
3- FII-DII फ्लो
इसके अलावा इस हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों की एक्टिविटी भी बाजार पर असर डालेगी। पिछले हफ्ते FII ने कैश सेगमेंट में 17,800 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि DII ने भी 1132 करोड़ के शेयर खरीदे। इस हफ्ते विदेशी निवेशक मार्केट से दूरी बना सकते हैं, जिसका असर बाजार पर देखने को मिल सकता है।
4- ऑटोमोबाइल सेल्स डेटा
इस हफ्ते 1 मई को ऑटो सेल्स के नंबर आने वाले हैं। इस पर बाजार की सीधी नजर रहेगी। इसके अलावा इसी हफ्ते इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) डेटा मैन्युफैक्चरिंग PMI के डेटा पर भी बाजार की निगाहें रहेंगी।
5- कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे
इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियां चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। इनमें BCCL, IOC, कोटक महिंद्रा बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, TVS मोटर और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं।
6- बाजार के लिए 23,800 का लेवल महत्वपूर्ण
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी के लिए 23,800 का लेवल बेहद अहम रहेगा। अगर ये इससे नीचे फिसलता है तो बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल Nifty 24039 के स्तर पर है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

