बदलें ऑयल और फ़िल्टर
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक को लंबे समय तक मैकेनिक का चक्कर ना लगाना पड़े, तो उसे एक निश्चित समय पर उसके इंजन ऑयल को बदलते रहे। इसके लिए बाइक के साथ मिले मैन्युल को पढ़ें और समझें कि उसमें किस ग्रेड का तेल पड़ता है? बाइक से तेल चेंज करने के लिए बाइक को स्टार्ट करके पांच मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इंजन के नीचे लगे कैप को हटाकर तेल को किसी बर्तन में जमा करें। जब सारा तेल निकल जाए तब उसमें नया तेल डालें। साथ ही ऑयल फ़िल्टर को भी बदलते रहे।