आप भी तलाश रहे हैं 1 लाख रुपये के अंदर दमदार इंजन और Stylish Look की Bike, इन पांच में कोई भी ले आएं घर

ऑटो डेस्क। देश में हैवी और लग्जरी बाइक की डिमांड बढ़ती जा रही है। वहीं सस्ती बाइक और मीडियम रेंज की बाइक की भी मांग उतनी है। यदि स्टाइल के साथ दमदार इंजन वाली बाइक लेना चाहते हैं तो 1 लाख रुपये की कीमत के अंदर आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आज हम आपको 5 बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं इनमें किसी भी बाइक को अब अपने बजट में घर ला सकते हैं। साथ ही आप सभी मोटर साइकिल को कंपेयर भी कर सकते हैं। देखें  TVS Raider 125, Honda SP 125,Bajaj Pulsar NS125, Bajaj Pulsar 150 Neon बाइक में कीमत और फीचर...

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2021 11:04 AM IST / Updated: Nov 11 2021, 05:37 PM IST

15
आप भी तलाश रहे हैं 1 लाख रुपये के अंदर दमदार इंजन और Stylish Look की Bike, इन पांच में कोई भी ले आएं घर

Hero Glamour
देश में हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां सबसे ज्यादा खरीदी जाती है। यदि इस कंपनी की बेहतरीन बाइक आप खरीदना चाहे तो  Glamour 125 को घर ला सकते हैं। इस बाइक में 124.7cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। बाइक का इंजन 7500 rpm पर 10.72bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Glamour 125 देखने में बेहद आकर्षक दिखती है। इसका XTec मॉडल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। Hero Glamour की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 75,900 रुपये है। ( फाइल फोटो)

25

TVS Raider 125
यदि थोड़ी रेंज और बढ़ायेंगे तो नई TVS Raider 125 को खरीदा जा सकता है। टीवीएस की गाड़ियां बेहद मजबूत चेचिस पर बनाई जाती हैं। TVS Raider 125 में आपको आधुनिक टेक्नालॉजी और शानदार फीचर्स मिलते हैं। TVS Raider 125 में LED DRL के साथ LED हेडलाइट मिलती है। TVS Raider में डिजिटल डिस्प्ले, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, 2 राइड्स मोड, अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसके दूसरे वेरियंट में TVS SmartXonnect Bluetooth मॉड्यूल और कलर TFT डिस्प्ले भी दिया गया है। इस बाइक में 124.8cc का सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन मिलता है। इसका इंजन 7500rpm पर 11.2 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  TVS Raider 125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 77,500 रुपये है।
 

35

Honda SP 125
कभी हीरो का ही हिस्सा रही Honda की बाइक भी अपने बेजोड़ इंजन की वजह से काफी डिमांड में रहती हैं। हीरो की ग्लैमर की मुकाबले आप Honda SP 125 का चयन कर सकते हैं। हीरो के बराबर ही इसमें बाइक में 124cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। बाइक का इंजन 7500 rpm पर 10.72bhp का पावरर और 6000 rpm पर 10.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिए गए हैं। होंडा की यह बाइक LED हेडलाइट, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मॉडर्न स्विचगियर के साथ आती है। ( फाइल फोटो) 
 

45

Bajaj Pulsar NS125
बजाज की पल्सर बाइक  देश में खासी पसंद की जाती है। यदि आप एक लाख रुपए तक का बजट लेकर चल रहे हैं तो  Pulsar NS200 को एक बार जरुर देखें। ये स्टाइलिश लुक के साथ आती है। इसमें आपको स्पोर्टी टच भी मिलता है।   Bajaj Pulsar NS125 में 124.45cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, ये 8500 rpm पर 11.6 bhp का पावर और 7000 rpm पर 11Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पल्सर बाइक में 240mm फ्रंट पेटल-डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक्स दिया गया है। जो ब्रेक लगाने पर मौके पर ही गाड़ी को रोक देता है। Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 99,347 रुपये है।  ( फाइल फोटो)

55

Bajaj Pulsar 150 Neon
 पल्सर 150 के संबंध में  बजाज का दावा है कि यह देश की नंबर 1 स्पोर्ट्स बाइक है। इस Pulsar सीरीज प्रॉडक्ट में 149.5cc सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,500 rpm पर 13.8bhp का पावर और 6,500 rpm पर 13.25Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की पेट्रोल टंकी भी काफी बड़ी होती है।  पल्सर नियॉन में 15 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, 31mm कन्वेंशनल फॉर्क मिलता है। बाइक में फ्रंट में ABS, 260mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।  Bajaj Pulsar 150 Neon की  दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 99,418 रुपये है।  ( फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Price, 11 Nov 2021, क्रूड ऑयल 80 डॉलर के पार, भारत में लगातार राहत बरकरार
भारत में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Celerio, 4.99 लाख रुपए में देगी इतना माइलेज
Shri Ramayana Yatra : अगले शानदार सफर के लिए हो जाएं तैयार, तस्वीरों में देखें कितनी भव्य होगी ये

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos