Shri Ramayana Yatra : अगले शानदार सफर के लिए हो जाएं तैयार, तस्वीरों में देखें कितनी भव्य होगी ये यात्रा

ऑटो डेस्क। इंडियन रेलवे की विंग IRCTC  श्री रामायण यात्रा (Shri Ramayana Yatra) टूर की शुरुआत कर चुका है।  ‘पहली रामायण सर्किट ट्रेन 7 नवंबर को नई दिल्ली से रवाना हुई थी। वहीं  रामायण यात्रा  के लिए अगली ट्रेन 12 दिसंबर 2021 को रवाना होगी । इसके लिए रिजर्वेशन शुरु किया जा चुका है। रेलवे के मुताबिक इससे धार्मिक पर्यटन (religious tourism) को  बढ़ावा मिलेगा। आईआरसीटीसी ने श्री रामायण यात्रा श्रृंखला (Chain) का प्लान किया है। इंडियन रेलवे (Indian Railway) की शाखा कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) इस यात्रा का आयोजन  कर रहा है। तस्वीरों में देखें कितनी भव्य होगी ये यात्रा...

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2021 9:00 AM IST / Updated: Nov 09 2021, 03:33 PM IST

18
Shri Ramayana Yatra : अगले शानदार सफर के लिए हो जाएं तैयार, तस्वीरों में देखें कितनी भव्य होगी ये यात्रा

IRCTC की ओर से शुरू की गई श्री रामायण यात्रा की पहली ट्रेन सोमवार 8 नवंबर 2021 को उत्तर-प्रदेश (uttar pradesh) के अयोध्या पहुंची। जहां कैंट स्टेशन पर इसमें सवार 132 रामभक्तों का जमकर स्वागत-सत्कार हुआ। सभी श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई। अयोध्या पहुंचते ही सभी यात्रियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। यात्रियों ने कहा कि अयोध्या आकर हमारा जीवन धन्य हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) के प्रयास से अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है जो कि देश के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। 

28

17 दिन में 7500 किलोमीटर जाएगी ट्रेन
रामायण सर्किट ट्रेन 17 दिन में 7500 किमी की यात्रा तय करेगी और भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या है, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएगें। इसके बाद ये ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्मस्थान और नेपाल (nepal) स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन होंगे। 

38

इसके बाद ट्रेन का अगला पड़ाव काशी (kashi) होगा, फिर चित्रकूट और वहां से नासिक (Nashik) पहुंचेगी। नासिक के बाद प्राचीन किष्किन्धा नगरी हम्पी अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्मस्थल के दर्शन कराए जाएंगे। इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव रामेश्वरम (Rameswaram) होगा। रामेश्वरम से चलकर ये ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी।

48

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन
रामायण सर्किट ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में यात्री कोच के अलावा दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक किचन कार और यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल की सुविधा भी है। इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और CCTV कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध हैं। 

58

एसी फर्स्ट क्लास की बुकिंग 1,02,095 रुपये चुकाने होंगे
ट्रेन की दो श्रेणियां हैं- 2AC और 1AC, इस यात्रा के लिए एसी फर्स्ट क्लास की बुकिंग 1,02,095 रुपये और सेकंड क्लास में 82,950 रुपये में हुई है। इस पैकेज की कीमत में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण और एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है।

68

रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन 
दक्षिण भारत के धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का भी संचालन करेगा। यह ट्रेन 16 नवंबर से शुरू होगी और इस पैकेज में 12 रात/13 दिन की यात्रा शामिल की गई है। यात्रा मदुरै से शुरू होगी और हम्पी, नाशिक, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी जाएगी तथा मदुरै वापस आएगी।  

78

श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्रीगंगानगर का 16 रात/17 दिन का पैकेज भी शुरु किया गया है ।ये ट्रेन 25 नवंबर को रवाना होगी। वहीं, उत्तर भारत के बजट खंड के पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्री गंगानगर को अपनी तीर्थ विशेष पर्यटक ट्रेनों के साथ संचालित कर रहा है।

88

इससे पहले दी गई जानकारी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 7 नवंबर को एक ट्वीट में कहा था कि  फुल कैपेसिटी के साथ श्री रामायण यात्रा का पहला दौरा शुरू हुआ है। रामायण सर्किट पर अगला दौरा 12 दिसंबर 2021 को है। इसका आरक्षण प्रारंभ किया जा चुका है। बता दें कि अलग-अलग जोन भी श्री रामायण यात्रा का आयोजन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
Demonetisation के पांच साल, आखिर बाजार से क्यों घट रहे 2000 के नोट, RBI ने भी बंद की Printing
Paytm IPO : आ गया है पेटीएम का आईपीओ, देखिए इसमें Invest करना है कितना फायदेमंद
भारत में एंट्री से पहले Tesla के 10% शेयर बेच सकते हैं Elon Musk, देखें क्या है वजह
Diwali 2021 : Gold खरीदने जा रहे हैं तो नोट कर लें ये टिप्स, Cash Memo में देखें पूरी डिटेल, शुद्धता

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos