- Home
- Business
- Money News
- भारत में एंट्री से पहले Tesla के 10% शेयर बेच सकते हैं Elon Musk, देखें क्या है वजह
भारत में एंट्री से पहले Tesla के 10% शेयर बेच सकते हैं Elon Musk, देखें क्या है वजह
- FB
- TW
- Linkdin
Elon Musk ने तीन ट्वीट
Elon Musk ने ट्वीट के जरिए टेस्ला में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर लोगों से राय मांगी है। इसके अलावा उन्होंने तीन ट्वीट और किए हैं। अगले ट्वीट में मस्क ने लिखा कि मैं इस पोल के रिजल्ट को हर हाल में मानूंगा, चाहे वह जो भी हो। उन्होंने लिखा कि मैं कहीं से कैश सैलरी या बोनस नहीं लेता हूं। मेरे पास केवल स्टॉक हैं। इस तरह मेरे लिए निजी तौर पर टैक्स का भुगतान करने का इकलौता तरीका स्टॉक बेचना है।
मस्क के ट्वीट पर लाखों लोगों ने भेजी राय
मस्क के ट्वीट करने के कुछ घंटों में ही 28 लाख से ज्यादा लोग पोल कर चुके हैं। आकंडों के मुताबिक इनमें से 56.6% लोगों ने 'YES' कहा है। वहीं 43.4% लोगों ने मस्क को शेयर नहीं बेचने की राय दी है। रॉयटर के गणित के मुताबिक यदि वे टेस्ला में अपनी 10% हिस्सेदारी बेच देते हैं तो इसकी वैल्यू लगभग 21 बिलियन डॉलर (डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक ) हो सकती है। (फाइल फोटो)
यह रकम बीते तीन महीनों में ईवी निर्माता के लिए ऐवरेज डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम के 80 प्रतिशत के बराबर हो सकती है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि टेस्ला के स्टॉक ने बीते दिनों 74% की बड़ी बढ़त दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के पास 30 जून तक टेस्ला के बकाया शेयरों का लगभग 17 प्रतिशत हिस्सा था, जिसकी कीमत इस समय कीमत $ 208.37 बिलियन है।(फाइल फोटो)
टेस्ला बोर्ड सदस्य भी बेच रहे शेयर
टेस्ला कंपनी के बोर्ड में शामिल कई मौजूदा और पूर्व सदस्य भी अपना स्टॉक ऑप्शन बेच चुके हैं। दरअसल
सितंबर में कोड कॉन्फ्रेंस में एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला इंक में उनका स्टॉक ऑप्शन एक्सपायर होने वाला है। इसके लिए उन्हें सरकार को 50% से ज्यादा का टैक्स चुकाना पड़ सकता है। इस वजह से वे स्टॉक ऑप्शन में हिस्सेदारी बेचकर रकम जुटाना चाहते हैं। (फाइल फोटो)
एलन मस्क ने किया था भारत सरकार से अनुरोध
एलन मस्क भारत सरकार से इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने का अनुरोध कर चुके हैं। इस अपील पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टेस्ला को सलाह दी है कि वे भारत में ही अपनी कारों की मैन्युफैक्चरिंग करें। वहीं एलन मस्क की कंपनी को भारत में कारोबार करने की अनुमति दे दी गई है। (फाइल फोटो)
300 अरब डॉलर की नेटवर्थ
टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं। उनकी नेटवर्थ 300 अरब डॉलर से अधिक है। बीते सप्ताह उनकी कंपनी के शेयर्स की कीमतें इतनी बढ़ीं कि मस्क की संपत्ति एक दिन में 10 अरब डॉलर बढ़ गई थी। डेली मेल की एक रिपोर्ट की मानें तो मस्क की नेटवर्थ इस समय 302 अरब डॉलर है।(फाइल फोटो)