Bike-Scooty लेने का है प्लान तो 5 दिन में खरीद लें, 1 अप्रैल से इस वजह से महंगे हो जाएंगे Two व्हीलर्स

ऑटो डेस्क: भारत में ज्यादातर लोग आज भी बाइक से ही चलना पसंद करते हैं। वजह है इसकी सस्ती कीमत और ट्रैफिक में होने वाली आसानी। वैसे तो भारत में दो पहिया वाहनों की कई कंपनियां हैं। लेकिन इनमें हीरो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इसे 31 मार्च से पहले खरीद लें। दरअसल, 1 अप्रैल से टू व्हीलर्स के दाम बढ़ने वाले हैं। ऐसा कच्चे माल के दाम में बढ़त होने की वजह से हुआ है। 31 मार्च तक नहीं बढ़ेंगे दाम... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 5:31 AM IST

16
Bike-Scooty लेने का है प्लान तो 5 दिन में खरीद लें, 1 अप्रैल से इस वजह से महंगे हो जाएंगे Two व्हीलर्स

मारुती और निसान जैसी ऑटो कंपनियों ने पहले ही अगले महीने से कार के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अब हीरो ने भी 1 अप्रैल से बाइक और स्कूटी के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। 
 

26

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से वो अपने बाइक और स्कूटी के प्राइस बढ़ाने वाली है। अभी 31 मार्च तक इनके दाम नहीं बढ़ेंगे। ऐसे में अगर आप टू व्हीलर्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे पांच दिन में खरीद लें। 

36

हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि वो अगले महीने से अपने प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ाने जा रही है।  दरअसल, कच्चे माल के दाम बढ़ गए हैं। ऐसे में गाड़ियों के मैनुफैक्चरिंग में ज्यादा पैसे लग रहे हैं। इसी वजह से कंपनी अपने दाम बढ़ाने की तैयारी में है। 

46

हीरो अपनी बाइक्स और स्कूटी के दाम 25 सौ तक बढ़ाने की प्लानिंग में है। हीरो ने  घोषणा में बताया कि कंपनी ज्यादा दाम नहीं बढ़ाएगी। सिर्फ उतनी  ही जितने में कंपनी को ज्यादा नुकसान ना हो। 

56

दरअसल, बीते एक साल में कच्चे माल, खासकर स्टील की कीमतों में 50 प्रतिशत की बढ़त हुई है। ऐसे में ऑटो कंपनियों को अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है। इसके  अलावा भी गाड़ियों की कीमत बढ़ने के कुछ कारण है। 
 

66
पिछले साल ही केंद्र सरकार ने सभी ऑटो कंपनियों को गाड़ी में BS6 इंजन लगाने को कहा था। इससे पहले गाड़ियों में BS4 इंजन लगते थे। जो पहले की तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं। इस वजह से भी टू व्हीलर्स के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos