USB चार्जर की सुविधा, देखें कीमत
Xtreme 160R Stealth में LED विंकर्स, side-stand engine cut-off, इंटीग्रेटेड USB चार्जर और LCD ब्राइटनेस एडजस्टमेंट जैसे कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्पीडोमीटर पर एक नया गियर इंडिकेटर फीचर भी शामिल किया गया है। इस बाइक की 'एक्स-शोरूम' (दिल्ली) में कीमत 1.67 लाख रुपये रखी गई है।