कहते है ना की कार की दिल उसका इंजन होता है, जब तक वो सही सलामत रहे तब तक कार भी सही से चलती है। इंजन में खराबी आपके कार के माइलेज पर भी असर डालती है। इसलिए इंजन को बचाने के लिए कार का फिल्टर समय-समय पर चेक करते रहें, क्योंकि इंजन के एयर फिल्टर में गंदगी, धूल या मिट्टी के कण आकर चिपक जाते हैं, जिसे इंजन खराब होता है।