गर्मी में धूं-धूं करके ना जल जाए बाहर खड़ी महंगी कार, इन 10 तरीकों से प्रोटेक्ट करें अपनी गाड़ी

ऑटो डेस्क : भारत में इन दिनों गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन-ब-दिन बढ़ते तापमान से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में रह रहे लोगों को भी गर्मी सता रही है और लॉकडाउन के दौरान घर में खड़ी हुई गाड़ियों पर गर्मी का असर हो रहा है। इस मौसम में गाड़ियों में आग लगने का खतरा ज्यादा होता है। अक्सर हमने देखा है, कि गर्मी के दिनों में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई या ज्यादा दिनों तक धूप में गाड़ी खड़ी रखने से भी इस तरह के हादसे हो जाते हैं। ऐसे में ना सिर्फ आपको अपनी कार से हाथ धोना पड़ता है, बल्कि आपकी जान पर भी बन आ सकती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से कार में आग लगने की घटना से बचा जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2021 10:15 AM IST
110
गर्मी में धूं-धूं करके ना जल जाए बाहर खड़ी महंगी कार, इन 10 तरीकों से प्रोटेक्ट करें अपनी गाड़ी

कार की रेगुलर सर्विसिंग
ज्यादातर कारों में आग शार्ट-सर्किट के कारण लगती है। गर्मी के कारण तार पिघल कर टूट जाते है और शॉर्ट- सर्किट के होने से पूरी कार में आग की चपेट में जाती है। इससे बचने के लिए आप समय-समय पर अपनी गाड़ी की सर्विस करवाते रहें।

210

इग्निशन ऑन करने से पहले रखें ध्यान
आग लगने का एक कारण ऑयल पाइप में लीकेज भी हो सकती है, इसलिए कार का इग्निशन ऑन करने से पहले ऑयल पाइप, सॉकेट और अन्य तारों को जरूर चेक करें।

310

धूप ने ना खड़ी करें कार
गर्मी के दिनों में कार में सबसे ज्यादा आग लगती है। ऐसे में अगर आप अपनी कार को आग लगने से बचाना चाहते हैं, तो कार को हमेशा छांव में खड़ा करें। धूप में कार खड़ी करने से कार में लगे तार गर्म होकर आपस में चिपकने लगते हैं, जिससे गाड़ी में आग लग सकती है।

410

कार में नहीं करें स्मोकिंग
जब भी आप कार में बैठे या ड्राइव कर उस समय कभी भी सिगरेट या बीडी नहीं पिएं, इससे कार में आग लगने के चान्सेस काफी बढ़ जाते है।

510

कार नहीं डालें ज्यादा लोड
अपनी कार में फैंसी लाइट, साउंड सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगाने से बचें। ये बैटरी पर लोड बढ़ाते हैं और शॉर्ट-सर्किट का कारण बनते हैं।

610

CNG गाड़ियों की करें खास देखभाल
याद रहें कि कभी भी कार में अनऑथराइज्ड CNG किट नहीं लगवाएं। ऐसा करने से लीकेज का खतरा ज्यादा होता है और गैस लीक होने से कारों में सबसे ज्यादा आग लगती है। ऐसे में हमेशा सीएनजी किट ऑथराइज्ड सेंटर्स से लगवानी चाहिए।

710

ध्यान से करें मोबाइल चार्जर का यूज
लोकल या सस्ते बेचे जाने वाले कार मोबाइल चार्जर आग का एक मुख्य कारण होते है। लोकल चार्जर को यदि सॉकेट में प्लग लगाकर छोड़ दिया जाता है, तो इससे शॉर्ट-सर्किट हो सकता है। इसलिए हमेशा सही और ब्रांडेड चार्जर का उपयोग करें।

810

डिओ या परफ्यूम कार में ना छिड़के
डिओडोरेंट- परफ्यूम में ऐसी गैस होती है, जो आग को बहुत जल्दी पकड़ लेती है। गर्मी के दिनों में लोग बदबू से बचने के लिए कार में बैठते ही डिओ स्प्रे करते है, ताकि पसीने की बदबू से बच सकें। लेकिन ये स्प्रे करने से कार में आग लग सकती है। इतना ही नहीं गाड़ी में किसी तरह का परफ्यूम भी नहीं छोड़ना चाहिए। एसी पर लगने वाला परफ्यूम भी गर्मी के दिनों में नहीं लगाना चाहिए।

910

बोनट नहीं खोलें
अगर बोनट के नीचे थोड़ी भी चिंगारी है, तो उसे ऐसे ही छोड़ दें। उसका ढक्कन खोलने की कोशिश न करें। इससे आग भड़क भी सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है।

1010

फायर सेफ्टी उपकरण कार में रखें
आग बुझाने का उपकरण, जिसे हम अग्निशामक यंत्र कहते हैं, उसे हमेशा अपनी कार में रखें और आग लगने पर इसका इस्तेमाल करें। आग लगने की स्थिति में गाड़ी चलाने की कोशिश न करें। गाड़ी को रोककर उससे बाहर निकल जाएं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos