इन 5 तरीकों को अपनाएंगे तो चोर तो क्या कोई आंख उठाकर भी नहीं देख पाएगा आपकी कार

ऑटो डेस्क : इस समय हर जगह कार चोरी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहें हैं। जो इंसान अपने खून पसीने की कमाई से परिवार और अपने कंफर्ट के लिए कार खरीदता है, उसे कार खोने का डर हमेशा बना रहता है। ऐसे में या तो कार खरीदने के बाद भी वह उसे चलाने से बचता है या ड्राइवर रख उसकी रखवाली के लिए अतरिक्त पैसे खर्च करता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो 5 उपाय जिसकी मदद से आप बेहद कम पैसा खर्च किए अपनी कार की सिक्योरिटी का ध्यान रख सकते हैं और टेंशन फ्री होकर कहीं भी अपनी गाड़ी ले जा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 5:39 AM IST / Updated: Jan 19 2021, 11:15 AM IST
110
इन 5 तरीकों को अपनाएंगे तो चोर तो क्या कोई आंख उठाकर भी नहीं देख पाएगा आपकी कार

कार को ‘सुपर सेफ’ बनाना अब बहुत आसान हो गया है। जिससे चोरों की टेंशन से छुटकारा पाया जा सकता है और तो और कार को फीचरलेस भी बनाया जा सकता है।

210

सबसे पहले हमें ये सुनिश्चत करना चाहिए कि हमारे पास कोई भी कार हो, हम उसमें GPS यानी Global Positioning System जरूर लगाएं। आजकल हर स्मार्टफोन यूजर इसके बारे में बखूबी जानते हैं। इसी GPS की मदद से आपकी कार को भी ट्रैक करने के काम आसानी से किया जा सकता है।

310

GPS बेस्ड कई तरह की डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 500 रुपए से शुरू होती है। इस  डिवाइस को कार में ऐसी जगह लगावाएं जहां किसी की नजर ना पड़े। अगर कोई आपकी कार लेकर भागने की कोशिश करेगा, तो आपको अपने फोन पर इसका अलर्ट मिल जाएगा और आसानी से आप अपनी कार ट्रैक कर सकते हैं।

410

वैसे तो आजकल कई कारों में सेंटर लॉकिंग सिस्टम पहले से आता है। लेकिन इसके अलावा आप गियर लॉक, स्टीयरिंग लॉक, इग्निशन लॉक, डिक्की लॉक, स्टेपनी लॉक और अतिरिक्त डोर लॉक डिवाइस का इस्तेमाल करके अपनी कार को और ज्यादा सेफ बना सकते हैं।

510

बजार से यह डिवाइस आपको 2 से 3 हजार तक में मिल जाएंगे। अगर आपकी कार के साथ कोई दूसरा व्यक्ति छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो इस सिस्टम में लगा अलार्म बजने लगता है। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी कार पर खतरा है।

610

गियर और स्टीयरिंग लॉक लगाकार आप कार की सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसे तोड़ना बहुत मुश्किल काम होता है। बाजार में स्टेयरिंग लॉक की कीमत 1000 रुपए से लेकर 1200 रुपए होती है।
 

710

कार को चोरी होने से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी में एंटी थेफ्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम को जरूर लगवाएं। ये डिवाइस आपको 1000-1500 रुपए में मिल जाएगा। इसे कार के टायर के साथ सेट करना पड़ता है, इससे कोई भी आपकी कार टच भी नहीं कर पाएगा।

810

आजकल ज्यादातर लोग अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए कैमरों का यूज करते हैं, तो फिर कार के लिए क्यों नहीं ? आजकल मार्केट में कई डैशबोर्ड कैमरा मौजूद जिन्हें आप ऐसी जगह फिक्स करवा सकते हैं, जहां किसी की भी नजर उसपर नहीं पड़ सकती है। ये कैमरा अंधेरी रात में भी क्लीयर फुटेज देता है, जिसे आप अपने फोन से लिंक कर सकते हैं।

910

कार को पार्क करते समय यह जरूर ध्यान रखें कि उसके दरवाजे अच्छी तरह से लॉक हों और शीशे पूरी तरह से बंद हों। इसके अलावा कार में कभी भी चाबी लगाकर न छोड़ें।

1010

इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी कार के चोरी होने की संभावना को काफी हद तक कम कर सकते हैं और टेंशन फ्री होकर कहीं भी अपनी कार पार्क कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos