इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के अलावा, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कई दूसरे ऑफर्स भी शामिल है। महिंद्रा के इस ऑफर के अंतर्गत उनकी कई गाड़ियां शामिल हैं। जैसे स्कोरोपियो(Scorpio), बोलेरो(Bolero), मरैजो(Marazzo), BS6 महिंद्रा अल्टुरास(BS6 Mahindra Alturas) और XUV500 हालांकि, अगर आप महिंद्रा की थार लेने के फिराक में हैं, तो आपको यहां मायूसी हाथ लगेगी। महिंद्रा ने ऑफर में साफ़ किया है कि ये छूट थार पर नहीं है।