हुंडई सैंटा के अलावा मोहम्मद अजरुद्दीन के पास होंडा सीआर-वी ( Honda CRV ) भी है। इसमें 2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है। जो 152 बीएचपी की पावर से 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही 9 गियरबॉक्स की वजह से ये एसयूवी काफी दमदार मानी जाती है।