ऑटो डेस्क: भारत में हुंडई (Hyundai) क्रेटा (Creta) का जबरदस्त क्रेज है। लोगों के बीच हुंडई का ये मॉडल काफी मशहूर है। हुंडई को टक्कर देने के लिए अब मारुती (Maruti) और टोयोटा (Toyota) ने आपस में हाथ मिलाने का फैसला किया है। दोनों ही मिलकर ऐसी क्रॉसओवर कार बनाने के फिराक में हैं, जो क्रेटा को मात देगी। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो ये क्रॉसओवर कार मारुती सुजुकी की विटारा ब्रेजा से भी ज्यादा धांसू होगी। इस कार का डिजाइन ब्रेजा की तरह होगा लेकिन इसमें कॉम्पोनेन्ट मारुती के इस्तेमाल किये जाएंगे।